T20 World Cup Final: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी इंग्लैंड टीम, जानें जीत के बड़े कारण - JALORE NEWS
![]() |
Pakistan-vs-England-t20-world-cup-2022-Fina |
T20 World Cup Final: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी इंग्लैंड टीम, जानें जीत के बड़े कारण - JALORE NEWS
PAK vs ENG 2022: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम थी. इस मैच में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. इंग्लैंड टीम ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को प्लेयर ऑफ मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 3 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया
इंग्लैंड के गेंदबाजों की कसी हुई गेंद
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. वहीं, इसके बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. दरअसल, इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 137 रन बना सकी. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने 3 विकेट झटके. जबकि इसके अलावा आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 1 सफलता मिली
इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने जूझते रहे पाकिस्तानी बल्लेबा
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. सैम कर्रन ने अपने 4 ओवर में महज 12 रन दिए. वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन के 4 ओवर में क्रमशः 22 और 27 रन बना सके. इसके अलावा बेन स्टोक्स के 4 ओवर में 32 और क्रिस वोक्स के 3 ओवर में 26 रन बने. बाकी का काम इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कर दिया. खासकर, बेन स्टोक्स एक बार मैच विनर के तौर पर ऊभरे. बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर, हैरी ब्रूक और मोईन अली ने क्रमशः 26, 20 और 19 रनों का योगदान दिया
आइए आज जानते हैं टी-20 वर्ल्ड कप के अबतक कौन-कौन रह चुके हैं विजेता
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने 2010 के बाद 12 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था वहीं तीन साल बाद एक बार फिर इस टीम ने आईसीसी का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड अब जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है
टी-20 वर्ल्ड कप 2007 : भारत और पाकिस्तान के बीच 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में पहला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने कप पर कब्जा जमाया था
टी-20 वर्ल्ड कप 2009 : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच 21 जून 2007 को खेला गया. पाकिस्तान टीम ने इसमें जीत दर्ज की
टी-20 वर्ल्ड कप 2010 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया था. इसमें इंग्लैंड की टीम विजयी रही
टी-20 वर्ल्ड कप 2012 : वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम में भिडंत हुई थी. डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2012 चैंपियन बना
टी-20 वर्ल्ड कप 2014 : फाइनल मैच 6 अप्रैल 2014 को ढाका में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था.भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला.भारत ने कुल 130 रन बनाए. लक्ष्य को श्रीलंका टीम ने प्राप्त कर लिया.
टी-20 वर्ल्ड कप 2016 : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 3 अप्रैल 2016 को कोलकाता में टी-20 विश्व कप 2016 का फाइनल मैच खेला.वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था.ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 विश्व कप 2021 चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 : इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमाया
इंग्लैंड की पारी, बेन स्टोक्स का अर्धशत
इंग्लैंड के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को शाहीन अफरीदी ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलिप साल्ट ने 10 रन की पारी खेली और हैरिस राउफ ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। तीसरे विकेट के रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका जोस बटलर के तौर पर लगा। उन्हें हारिस रउफ ने रिजवान के हाथों कैच करवाया। बटलर ने 26 रन बनाए
चौथे विकेट के लिए स्टोक्स और ब्रूक ने 39 रन जोड़े लेकिन 20 के निजी स्कोर पर ब्रूक शादाब खाना का शिकार बने। उनका कैच शाहीन अफरीदी ने पकड़ा। मोइन अली ने 19 रन की पारी खेली और मो. वसीम जूनियर की गेंद पर बोल्ड हो गए। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए
पाकिस्तान की पारी, बाबर ने खेली 32 रन की पारी
मो. रिजवान ने 15 रन बनाए, लेकिन सैम कुर्रन की एक गेंद उनके बल्ले का निचला किनारा लेती हुई विकेट से टकरा गई और वो बोल्ड हो गए। मो. हारिस को आदिल राशिद ने 8 रन पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए और आदिल राशिद ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया। इफ्तिखार अहमद खाता भी नहीं खोल पाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शान मसूद को सैम कुर्रन ने अपनी गेंद पर आउट किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। शादाब खान ने 20 रन की पारी खेली और वो क्रिस जार्डन की गेंद पर आउट हुए। मो. नवाज 5 रन जबकि मो. वसीम 4 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहीन अफरीदी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सैम कुर्रन ने तीन, आदिल राशिद व जार्डन ने दो-दो जबकि बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया
Pakistan vs England t20 world cup 2022 Final: इंग्लैंड को तीसरा झटका
इंग्लैंड को तीसरा झटका कप्तान जोस बटलर के रूप में लगा। बटलर 26 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे। इंग्लैंड को चौथा झटका हैरी ब्रुक के रूप में लगा। ब्रुक 20 रन बनाकर शादाब की गेंद पर अफरीदी को कैच दे बैठे। इसके बाद मोईन अली और बेन स्टोक्स ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांचवे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। लेकिन तभी मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर मोईन अली क्लीन बोल्ड हो गए। आली ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ के अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लि
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें