Rajasthan Forest Guard Paper Leak: राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आई यह बड़ी खबर , दो आरोपी गिरफतार , एक बार फिर पेपर लीक - JALORE NEWS
![]() |
This-big-news-came-about-the-forest-guard-recruitment-exam-in-Rajasthan |
Rajasthan Forest Guard Paper Leak: राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आई यह बड़ी खबर , दो आरोपी गिरफतार , एक बार फिर पेपर लीक - JALORE NEWS
राजसमंद ( 13 नवम्बर 2022 ) राजस्थान में एक बार फिर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। RSMSSB Forest Guard Exam 2022: राजस्थान में एक बार फिर से हजारों अभ्यर्थियों का सपना टूटा है। प्रदेश में रीट परीक्षा के बाद वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द हुआ है। राजसमन्द जिले में एक सेंटर पर हुई परीक्षा में पेपर लीक के चलते वनपाल परीक्षा का यह एग्जाम निरस्त हुआ है। 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के 12 नवंबर के दूसरी पारी की आंसर शीट सोशल मीडिया पर शेयर हो गई। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम कर्मचारी चयन बोर्ड ने पेपर को रद्द कर दिया। जिन भी अभ्यर्थियों ने दूसरी पारी का पेपर दिया था, उनके लिए जनवरी में फिर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दरअसल, शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में दूसरी पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी। मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था। दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया।
पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था। हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है। कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस रिपोर्ट के बाद लेंगे फैसला
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि राजसमंद और दौसा में पेपर लीक मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर लीक होने की बात सामने आई है। राजसमंद पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिसके बाद बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पारी के पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
क्या है मामले
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पर्चा छह लाख रुपए में बेचकर एक घंटे पहले वॉट्सएप पर भेजने का खुलासा करते हुए पुलिस ने विद्युत वितरण निगम के तकनीकी सहायक को गिरफ्तार कर नौ आरोपियों को हिरासत में लिया है। 100 प्रश्नों का जो पेपर लीक हुआ, उसमें से 62 सवालों के विकल्पों का मिलान हुआ है। पर्चा कहां से चोरी हुआ, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि स्पेशन ऑपरेशन गु्रप, जयपुर की सूचना के आधार पर शनिवार को हुई दूसरी पारी का प्रश्न-पत्र लीक होने पर रेलमगरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया कि मुखबीर से मिले इनपुट के आधार पर थाना अधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस दल ने दरीबा स्थित 132 केवी जीएसएस पर दबिश दी और संदिग्ध आरोपी तकनीकी सहायक दीपक कुमार शर्मा (30) पुत्र नंदलाल शर्मा निवासी जाखौदा, थाना सपोटरा, जिला करौली का मोबाइल चेक किया। दीपक शर्मा के मोबाइल में वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 से संबंधित प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तर मिले। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो दीपक ने सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी पवन पुत्र श्यामलाल सैनी से यह पेपर प्राप्त होने का खुलासा किया। बताया कि यह सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ था। बाद दीपक ने इसी पेपर के सवालों के वैकल्पिक उत्तर 6-6 लाख रुपए में आगे अन्य अभ्यर्थियों को बेचना भी मंजूर किया।
रीट प्रश्न पत्र लीक ने कराई थी सरकार की किरकिरी
26 सितंबर 2021 को हुई रीट परीक्षा में लेवल टू का पेपर आउट हुआ था। करीब 20 लाख अभ्यर्थियों वाली इस परीक्षा का पर्चा आउट होने पर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इस प्रकरण में दो आरएएस, दो आरपीएस, पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाहियों सहित कई अफसर निलंबित हुए थे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन प्रो डीपी जारोली को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। सरकार को रीट लेवल की पेपर रद्द करना पड़ा और जुलाई 2022 में फिर से एग्जाम लिया गया।
पेपर लीक गिरोह का पता लगाने में जुटी है पुलिस - Police is trying to trace the paper leak gang
पेपर लीक गिरोह का पता लगाने के लिए राजस्थान पुलिस की स्पेशल विंग एसओजी एक्टिव हो गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक शर्मा और हेमराज मीणा के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। पिछले दिनों में ये दोनों आरोपी किन किन के संपर्क में रहे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाने की तैयारी की जा रही है। राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी का कहना है कि करीब एक दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही इस गिरोह का खुलासा किया जाएगा।।
जयपुर, करौली, दौसा पुलिस का सहयोग
एसओजी के इनपुट पर राजसमंद पुलिस द्वारा दरीबा से विद्युत निगम के तकनीकी सहायक दीपक शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद उससे जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में राजसमंद पुलिस द्वारा जयपुर, करौली व दौसा पुलिस को सूचना दी गई। इस पर जयपुर डीसीपी इस्ट राजीव पचार, डीसीपी साउथ योगेश गोयल, दौसा एसपी संजीव नेण, भीवाड़ी एसपी शान्तनु कुमारसिंह, करौली एसपी नारायण टोगस के सहयोग से रामनगरिया थाना प्रभारी राजेश शर्मा, जवाहर सर्कल थाना प्रभारी सुरेन्द्र सैनी, दौसा थाना प्रभारी लाखनसिंह यादव, सवाईमाधोपुर के बोली थाना प्रभारी कुसुम मीणा, करौली थाना प्रभारी उदयभान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 10 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों को अब पुलिस द्वारा राजसमंद लाने की कार्रवाई की जा रही है।
नाथद्वारा डीएसपी के नेतृत्व में टीम रवाना
नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा रेलमगरा में गिरफ्तार दीपक शर्मा से पूछताछ में मिली जानकारी आधार पर अन्य संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए टीम द्वारा अलग अलग संदिग्ध जगहों पर दबिश दी जा रही है।
लालसोट के युवक ने अपने दोस्त दीपक को भेजा था पेपर
राजसमंद पुलिस ने करौली निवासी दीपक शर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि लालसोट निवासी हेमराज मीणा ने उसे पेपर और आंसर शीट उपलब्ध कराई है। इसके बाद पुलिस ने लालसोट क्षेत्र के अजयपुरा गांव निवासी हेमराज मीणा को हिरासत में लिया। हेमराज ने दीपक शर्मा को आंसर सीट भेजने की बात स्वीकार की है। आरोपी हेमराज जयपुर में किराए का कमरा लेकर रहता है और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है। आरोपी दीपक बिजली विभाग में नौकरी करता है। वह रेलमगरा में तकनीकी सहायक है। इसके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ये आरोपी पकड़े, अब राजसमंद लाया जा रहा
• पवन पुत्र रामलाल माली, माहुवाखुर्द, थाना गंगापुर सिटी, जिला सवाई माधोपुर
जितेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मीचंद सैनी, जाखोदा, सपोटरा, जिला करौली
हेमराज उर्फ हेतराम पुत्र हजारीलाल मीणा, निवासी अजयपुरा,, लालसोट जिला दौसा
योगेन्द्र पुत्र कप्तान जाट, टोहिला, लखनपुर, भरतपुर। राजेश पुत्र अर्जुनलाल मीणा, हीरापुर, कोट, जयपुर ग्रामीण
• सांवलराम पुत्र कल्याणमल मीणा, हीरापुर, कोट जिला जयपुर ग्रामीण
मनीष पुत्र सीताराम सैनी, बागडोली, बोली सवाई माधोपुर
विजेंद्र पुत्र श्रीलाल सैनी, जाखोदा, सपोटरा, जिला करौली
• भरत चौधरी, निवासी दिल्ली
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें