विश्व की सबसे ऊंची भारत माता की प्रतिमा की से पुर्व पौधा- रस्म अभयदासजी - JALORE NEWS
Plant-before-the-world-s-tallest-Bharat-Mata-statue-ritual-Abhaydasji |
विश्व की सबसे ऊंची भारत माता की प्रतिमा की से पुर्व पौधा- रस्म अभयदासजी - JALORE NEWS
पाली ( 22 नवम्बर 2022 ) उपखंड सुमेरपुर के समीप तखतगढ के समीप उलारिया नाला लालदास जी मार्ग गुरु पुरम भारत माता की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना से पुर्व परिसर में एक व्यक्ति एक एक पौधा मिशन द्वारा पौधा रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा गया,
कार्यक्रम में सदगुरु त्रिकमदासजी महाराज के आर्शीवाद से युवाचार्य अभयदासजी महाराज व पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में जासुद का पौधा रोपित कर 21 पौधे लगाने संकल्प के साथ पौधा रस्म का आयोजन किया गया,
युवाचार्य अभयदासजी से पौधा रस्म कार्यक्रम का सहरानीय बताया कि कोई भी धार्मिक व सामाजिक कार्यो से पुर्व पौधा रस्म अनिवार्य है वनस्पति ही जीवन है का नारा दिया पौधा रस्म पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज व सेवा निवृत वनपाल पन्नालाल ने युवाचार्य अभयदासजी व उपस्थित भक्तों को बताया पौधा मिशन शिवगंज के द्वारा पुर्व में 13 वर्षों से जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह हो या कोई भी उत्सव हो पौधा रस्म गाँव गाँव ढाणी की परम्परा हो उसके लिए जीवन को समर्पित कर दिया है, युवाचार्य अभयदासजी ने बताया कि 23 से 27 नवम्बर तक से तखगगढ में साधु संतों के सानिध्य व भारत माता की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना व भक्ति भाव कीर्तन के कार्यक्रम व सांस्कृतिक आयोजित होगे लिए गाँव में जाकर उसको आमंत्रित भी किया, पश्चिम राजस्थान में गौरवान्वित होगा
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में समाज सेवी पन्नालाल वेराजेतपुरा,जब्बर सिंह,सरजु भाई खण्डेलवाल गुजरात,देवाराम चौधरी,आयुष , रमेश खण्डेलवाल, कुन्दन खण्डेलवाल, हैप्पी खण्डेलवाल,भरत कुमार, पीराराम कुमावत, यशवंत खण्डेलवाल, बकुल खण्डेलवाल, मनोज भाई नामा, सहित पर्यावरण प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें