महारूद्र यज्ञ व ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा की तैयारी जोरों शोरों से तैयार अंतिम चरणों में तिलक द्वार के बाहर पेड़ों की कटिंग और सफाई - JALORE NEWS
![]() |
Prerja-dhe-pastrimi-i-pemëve-jashtë-portës-së-Tilakut-në-fazat-përfundimtare-të-përgatitura-me-zhurma-të-forta |
महारूद्र यज्ञ व ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा की तैयारी जोरों शोरों से तैयार अंतिम चरणों में तिलक द्वार के बाहर पेड़ों की कटिंग और सफाई - JALORE NEWS
जालोर ( 26 नवम्बर 2022 ) जालोर सिरे मंदिर धाम एवं जलंधरनाथजी की तपोभूमि पर महारूद्र यज्ञ व ब्रह्मलीन पीर श्री श्री 1008 श्री शांतिनाथजी महाराज के तृतीय भण्डारा का आयोजन 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक होगा। छह दिवसीय आयोजन में प्रथम तीन दिवस साधु संतो का आगमन रहेगा। वही अंतिम तीन दिनो में भक्तजन कार्यक्रम में हिस्सा लेगे। पीर श्री गंगानाथजी महाराज के सानिध्य में महारूद्र यज्ञ व पीर श्री शांतिनाथजी महाराज के भण्डारा का आगाज 30 नवम्बर को भैरूनाथजी अखाडे से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा।
शोभायात्रा प्रातः 8 बजे भैरूनाथ अखाडे से रवाना होकर सिरे मंदिर तलहटी पहुंचगी। शोभायात्रा में हाथी, घोडे, नौबत नगाडे, गैर, लूर नृत्य, मनोज रिया पार्टी की विट्ठल झांकी एवं नाथ जी की झांकी , हरियाणा के रामू मारवाडी की शिव झांकी, महाराष्ट्र के पुणे के रूद्र गर्जना ढोल, बैड बाजो के साथ कलश धारण किये बालिकाओ के बीच पीर गंगानाथ महाराज सहित अन्य साधु संतो का आशीर्वाद भक्तो को मिलेगा। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। बाहर से आने वालों साधु संतो के लिए स्वागत द्वार तैयार करवाएँ जा रहे हैं।
तिलक द्वार के बाहर झाड़ियां कटिंग और सफाई किया - Prerja dhe pastrimi i shkurreve është bërë jashtë portës së Tilak
जालौर शहर में इन दिनों में होने वाला महारूद्र यज्ञ को लेकर साफ - सफाई और तैयारीयों अंतिम रूप में चल रही है । तिलक द्वार के बाहर लगे पेड़ को हटाया गया । जगह जगह पर लगाए गए पोल द्वारा तैयार अंतिम चरणों में पहूंचे गयीं । तीनों दिन होगा महारूद्र यज्ञ । जालौर शहर में तिलक द्वार के बाहर लगें पेड़ पौधे को नगर परिषद जालोर द्वार महारूद्र यज्ञ व ब्रह्मलीन पीर श्री श्री 1008 श्री शांतिनाथजी महाराज के तृतीय भण्डारा को लेकर पेड़ों की कटिंग सफाई का कार्यक्रम रखा गया । आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 शनिवार को जिला कलेक्टर निशांत जैन और पीर श्री गंगानाथजी महाराज के आदेशानुसार नगर परिषद् आयुक्त महिपाल सिंह और नगरपरिषद के सफाई कार्मिक तथा सभी मिलकर जालोर शहर तिलक द्वार के बाहर लगे पेड़ों के झाड़ियां कटिंग सफाई का कार्य कराईं गया । वहीं आस-पास में खड़े थैला वाले को भी हटाया गया । सिरे मंदिर जाने वाला रास्तें की साफ - सफाई व्यवस्थाओं करवाई गई ।
इनका कहना है -
जालौर नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह चारण ने बताया कि जालौर का पूरा प्रशासन एवं नगर परिषद की पूरी टीम रात दिन एक करके यहां कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं श्री पीर गंगा नाथ जी महाराज के निर्देशानुसार हमारी टीम के द्वारा सफाई कार्य कराई जा रही है। वहीं पास में बने बगीचे के अंदर एक मूर्ति रानी लक्ष्मीबाई की जो खंडित हो गई है उसकी भी मरम्मत कराई जाएगी और यहां पर 30 तारीख एकदम एक भी ठेले वाले नजर को खड़ा रहना की अनुमति नहीं है। और श्रीनाथ जी के अखाड़ा तिलक द्वार से लेकर सिरे मंदिर तक साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी ।
जालोर की धरा पर 44 वर्ष बाद होगा महारूद्र यज्ञों - Maharudra Yagya do të mbahet pas 44 vitesh në tokën e Jalores
जालोर की धरा पर करीब 44 वर्ष बाद एतिहासिक महारूद्र यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यज्ञ का साक्षी बनने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज ने 10 अप्रैल 1978 से 17 अप्रैल 1978 तक आठ दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया था। इस यज्ञ कार्यक्रम के दौरान सिरे मंदिर स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्वार कर पुर्न प्रतिष्ठा व स्वर्ण कलश दण्ड, ध्वजाधिरोहण किया। पीर महाराज द्वारा आज से करीब 44 वर्ष पूर्व करवाये गये यज्ञ के बाद उनके शिष्य पीर गंगानाथ महाराज द्वारा उनका अनुसरण करते हुए जनकल्याण की भावना से महारूद्र यज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें