दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन, जालोर के चुनाव हेतू 12 नामांकन पत्र प्रस्तुति किया , चुनाव 27 को - JALORE NEWS
![]() |
Presented-12-nomination-papers-forthe-election-of-The-General-Merchant-Association-Jalore |
दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन, जालोर के चुनाव हेतू 12 नामांकन पत्र प्रस्तुति किया , चुनाव 27 को - JALORE NEWS
जालोर ( 23 नवम्बर 2022 ) जालौर शहर में दिनांक 23/11/2022 को दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन, जालोर के चुनाव हेतू निम्न नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष पद हेतू विकेश कुमार, नरेश व्यास, जालमसिंह के नामांकन पत्र प्राप्त हुये वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतू - कैलाश कुमार महेश्वरी, मनीष कुमार परमार, पिन्टू कुमार व सचिव पद के लिए कैलाश कुमार लखारा, चतराराम, बजरंग दास कोषाध्यक्ष पद के लिए गोविन्द कुमार चौधरी, इन्द्रलाल, अशोक कुमार के नांमाकन पत्र प्राप्त हुये। नामांकन पत्रों कि जाँच दिनांक 23/11/2022 को 04:00 पी.एम से की गई जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए।
निर्वाचन अधिकारी दलपतसिंह आर्य एवम् सहायक निर्वाचन अधिकारी उत्तमकुमार गहलोत ने बताया कि नामांकन पत्र वापस (विड्रोवल) लेने का समय सुबह 11.00 ए.एम. से 03.00 पी.एम तक दिनांक 24/11/2022 को रहेगा। चुनाव अधिकारी महेन्द्र कुमार मुणोत एवम् सहायक चुनाव अधिकारी परमवीरसिंह भाटी ने जानकारी दी की नामांकन पत्र वापसी (विड्रोवल) के पश्चात् शेष प्रत्याशियों के मध्य मतदान रविवार, दिनांक 27/11/2022 को सुबह 09.00 ए.एम से 03.00 पी.एम तक होगा। मतदान के पश्चात् उसी दिन मतगणना कर विजयी उम्मीद्वारों की घोषणा कि जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें