महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथी पर पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Pushpajanli-program-organized-on-the-death-anniversary-of-Mahatma-Jyotiba-Phule |
महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथी पर पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 28 नवम्बर 2022 ) हिन्दू युवा संगठन संस्था के जालोर नगर के तत्वावधान में ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई।नगर अध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह बगेडिया ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भुमिका निभाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुल की पुण्यतिथि ज्योतिबा फुले उद्यान वीरम नगर,भीनमाल रोड पर मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के नाते टेक्सी युनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार अधिवक्ता संजय बोराणा अधिवक्ता प्रकाश खत्री हिनल व्यास उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढाकर महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पाजंली अर्पित की गई। कार्यक्रम में अम्बालाल माली ने ज्योतिबा फुले की जीवन को दर्शाया। वहीं अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने भी अपने संबोधन में ज्योतिबा फुले के द्वारा समाज हित एवं पिछडो के लिये अपने जीवन में संघर्ष साथ ही शिक्षा के प्रति अपने कार्य को बताया।
अधिवक्ता संजय बोराणा ने महात्मा की उपलब्धियों को बताया। सभी ने जय घोष कर ज्योतिबा फुले को श्रद्वासुमपन अर्पित की गये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें