नशा मुक्ति केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया राणावत - JALORE NEWS
![]() |
Ranawat-took-stock-of-the-arrangements-at-the-drug-de-addiction-center |
नशा मुक्ति केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया राणावत - JALORE NEWS
सिरोही ( 5 नवम्बर 2022 ) नशा मुक्ति एव पुनर्वास केंद्र कालंद्री में नायाब तहसील करिश्मा सिंह राणावत ने आकस्मिक निरक्षण किया गया । जिसमें संस्था के व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। राणावत ने परियोजना समन्वयक सीताराम सारण से मरीजों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली गई। वहा लाभार्थियों से वार्तालाप की गई और नशे की आदत से इंसान की मानसिकता पर असर पड़ता हे धीरे धीरे वह इसकी पूर्ति नही होने से अपराध की तरफ रुख करता है।
इसलिए नशा मुक्ति केंद्र से जिन्होंने नशा को त्याग किया हैं उनको नया जीवन मिला है इसका सदुपयोग करे। संस्था के कर्मचारियों का व्यवहार परिवार की तरह हे उनका आभार व्यक्त किया गया। इसी क्रम में नटवर सिंह rymp ने बताया की सरकार नशे मुक्ति के लिए अनेक केंद्र बनाए है शिविर लगाए हे और जागरूकता के लिए अनेक प्रयास कर रही हे हम सभी नशे मुक्ति के अभियान से जुड़कर संकल्प लेकर नशा मुक्त राजस्थान बनाए।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची,मोती लाल,तेजाराम, डूंगाराम देवासी,जगमाल देवासी, गोवाराम घांची, प्रकाश,मंचाराम, राम सिंह, धर्माराम घांची, आदी मौजूद हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें