शरत कमल बनें ITTF एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय बने - JALORE NEWS
![]() |
Sharath-Kamal-becomes-first-Indian-member-of-ITTF-Athletes-Commission |
शरत कमल बनें ITTF एथलीट आयोग के पहले भारतीय सदस्य - Sharath Kamal becomes first Indian member of ITTF Athletes Commission
नई दिल्ली ( 16 नवंबर 2022 ) शरत कमल अचंता (Sharath Kamal Achanta) भारत के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी होने के साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से भी एक है। देश के लिए कई बड़े टूर्नामेंट्स और पदक जीतने वाले शरत कमल ने कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है। भारत की तरफ से कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत अब तक के तीसरे सबसे सफल एथलीट है। साथ ही वह खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाज़े जा चुके है। हाल ही में शरत ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है।
जाहिर की खुशी
शरत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आईटीटीएफ के एथलीट आयोग में चुने जाने की मुझे बहुत खुशी है। मैं पूरी ईमानदारी से इस ज़िम्मेदारी को सम्मान देते हुए निभाने के लिए उत्साहित हूँ। समर्थन और बधाई के संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
आईटीटीएफ एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय बने
Achanta Sharath Kamal: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस स्टार शरत अचंता कमल को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) के एथलीट कमीशन में चुना गया है. वह इस पैनल में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गये है. उन्हें इस चुनाव में दूसरा सबसे अधिक वोट मिला है.
उन्हें 187 प्राप्त हुए है. शरत हाल ही में इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) के एथलीट आयोग के सदस्य के तौर पर नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही शरत आईटीटीएफ के एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय भी बन गए है, जो उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। इस आयोग के लिए 7 से 13 नवंबर तक वोटिंग हुई, जिसमें 283 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से शरत को 187 वोट मिले और वह सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले सदस्यों में दूसरे नंबर पर रहे।
शरत अचंता कमल के बारे में:
शरत अचंता कमल भारत के एक पेशेवर टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. वह दस बार सीनियर नेशनल चैंपियन भी है.
हाल ही में शरत अचंता कमल को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट कमीशन का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.
शरत अचंता कमल को हाल ही में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
आईटीटीएफ के बारे में:
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) विश्व भर के टेनिस संघो के लिए एक शीर्ष निकाय है. यह निकाय टेबल टेनिस के खेल के विकास के लिए कार्य करता है. साथ ही इस खेल के तकनीकी सुधार, नियमों और विनियमों की देखरेख के लिए भी उत्तरदायी है. इसकी स्थापना वर्ष 1926 में की गयी थी, इसका मुख्यालय लॉजेन, स्विटजरलैंड में स्थित है.
शरत अचंता कमल के बारे में:
शरत अचंता कमल भारत के एक पेशेवर टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. वह दस बार सीनियर नेशनल चैंपियन भी है.
हाल ही में शरत अचंता कमल को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट कमीशन का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.
शरत अचंता कमल को हाल ही में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
आईटीटीएफ के बारे में:
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) विश्व भर के टेनिस संघो के लिए एक शीर्ष निकाय है. यह निकाय टेबल टेनिस के खेल के विकास के लिए कार्य करता है. साथ ही इस खेल के तकनीकी सुधार, नियमों और विनियमों की देखरेख के लिए भी उत्तरदायी है. इसकी स्थापना वर्ष 1926 में की गयी थी, इसका मुख्यालय लॉजेन, स्विटजरलैंड में स्थित है.
ITTF के नए एथलीट कमीशन की खास बातें:
ITTF के नए एथलीट आयोग के नए एथलीट कमीशन में चार महिलाओं और चार पुरुषों को स्थान दिया गया है. जिसमे एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से क्षेत्र से चुने गये है.
एथलीट कमीशन के सदस्यों के लिए वोटिंग 7 नवंबर से 13 नवंबर क्व मध्य करायी गयी थी, जिसमे दुनिया भर के 283 एथलीटों ने वोटिंग की थी.
शरथ कमल के आलावा एशिया से चीन की लियू शिवेन है जिन्हें 153 वोट हासिल हुए थे.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें