Jalore News
दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को भूमि का आवंटन - JALORE NEWS
The-Jalore-Central-Co-Operative-Bank-Ltd.-allotment-of-land-to |
दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को भूमि का आवंटन - JALORE NEWS
जालौर ( 17 नवम्बर 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आहोर में नवीन शाखा भवन निर्माण के लिए दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर को भूमि का आवंटन किया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक. लि. जालोर की मांग एवं आहोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अभिशंषा के आधार पर आहोर के खसरा नं. 2365/966 रकबा 0.17 हैक्टेयर में से 0.0335 हैक्टेयर भूमि नवीन शाखा निर्माणार्थ दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर को आवंटित की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें