बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों को किया टीबी रोग के प्रति जागरूक। - JALORE NEWS
![]() |
Various-activities-were-organized-on-the-theme-of-my-village-TB-na-pasaren-pawan |
म्हारे गांव टीबी ना पसारें पावं थीम पर हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन - Various activities were organized on the theme of my village TB na pasaren pawan
जालोर ( 14 नवम्बर 2022 ) चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित ग्राम पंचायत एवं विघालय मंे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 5 ग्राम पंचायत/वार्ड को चिन्हित किया गया है। चिन्हित ग्राम पंचायत में समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी संदर्भ में सोमवार 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष में चिन्हित ग्राम पंचायत में म्हारे गांव टीबी ना पसारे पांव थीम पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर विघार्थियों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया।
जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित 40 ग्राम पंचायत/वार्ड में स्कुल जागरूकता गतिविधि, वाद विवाद, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, प्रश्नोतरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर विघार्थियों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही चिकित्सा कार्मिकों द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर टीबी रोग की रोकथाम, लक्षण, जांच, डाट्स उपचार पद्वति, निक्षय पोषण योजना, निक्षय संबल योजना, निक्षय मित्र आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने पर चर्चा की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें