अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न -JALORE NEWS
Weekly-review-meeting-held-under-the-chairmanship-of-Additional-District-Collector |
अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न -JALORE NEWS
जालौर ( 7 नवंबर 2022 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण करते हुए फ्लैगशिप योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सैंपलिंग बढ़ाकर मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रगति देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में खाद्यान्न वितरण व खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पंजीयन करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्हांने नगरीय निकायों द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से पात्रों को लाभान्वित करने के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग, डी.डी.टी. व एमएनओ छिड़काव सतत् रूप से आवश्यकता वाले क्षेत्रों में किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित करने की बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण एवं त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत प्राप्त परिवेदनाओं का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें