भाजपा की जिला कार्यसमिति 21 को , प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी करेगें शिरकत - JALORE NEWS
![]() |
Will-be-organized-in-Silasan-of-Raniwada-Assembly |
रानीवाड़ा विधानसभा के सिलासन में होगा आयोजन - Will be organized in Silasan of Raniwada Assembly
जालोर ( 17 नवम्बर 2022 ) भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति का आयोजन 21 नवंबर को रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिलासन गांव में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देगें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की संगठन के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति का आयोजन आगामी 21 नंवबर को सिलासन में आयोजित की जाएगी।
इस एक दिवसीय कार्यसमिति में जिले में निवासरत राष्ट्रीय-प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय-प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सहित जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं सभी भाजपा जनप्रतिनिधि (सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, नगर परिषद सभापति, उप सभापति, नेता प्रतिपक्ष) उपस्थित रहेगें।
जिला कार्यसमिति में जन आक्रोश आंदोलन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। आंदोलन में स्थानीय मुद्दो को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान में कांग्रेस सरकार के विरूद्ध आंदोलन चलाया जाएगा, जिसमें रथ यात्रा, चौपालों एवं सभाओं के माध्यम से जन जागृति का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
संगठनात्मक गतिविधियों के सुदृढिकरण के लिए बुथ समिति निर्माण कार्य की समीक्षा की जाएगी एवं प्रदेश द्वारा निर्देशित आगामी कार्यों के संबंध में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएगें।
जिला कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार के कुप्रबंधन पर विचार विमर्श किया जाएगा। राजस्थान में बढते अपराधिकरण, बेराजगारी, बलात्कार, मंहगाई, किसानों के साथ छल, टूटी सड़कों सहित भ्रष्टाचार और विभिन्न नाकामियों पर मंथन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब, किसान, मजदूर एवं युवाओं के सपनों के भारत के नवनिर्माण कार्य में लाई गई जनहितकारी योजनाआंे के लाभ से वंचितों को लाभ दिलाने के प्रयासों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला संयोजक के रूप में जिला उपाध्यक्ष ऊकसिंह परमार सिलासन एवं सह-संयोजक के रूप में पूर्व जिला महामंत्री जसराज राजपुरोहित वाली की नियुक्ति की गई हैं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें