जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के ओम प्रकाश ढाका अध्यक्ष निर्वाचित - JALORE NEWS
Om-Prakash-Dhaka-elected-president-of-Jalore-District-Weightlifting-Association |
जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के ओम प्रकाश ढाका अध्यक्ष निर्वाचित - JALORE NEWS
जालोर ( 3 नवंबर 2022 ) जालोर जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण बैठक सांचोर में होटल कौशल इंटरनेशनल में जालोर जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जगदीश गोदारा,ओलंपिक संघ के ऑब्जर्वर मालाराम साहू व सिरोही क्रिकेट संघ के राजेन्द्र सिंह देवड़ा के आतिथ्य में सम्पन हुई जिसमे अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश ढाका को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश ढाका ने बताया कि जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव द्वारा की गई ।
चुनाव अधकारी प्रभुदान राव ने बताया कि जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के चुनाव के लिए 30 अक्टूम्बर को नामांकन फार्म जमा करवाने के लिए शाम 5 बजे का समय था ,31 अक्टूम्बर को प्राप्त नामांकन फॉर्मो की जांच एवम 01 नवम्बर को शाम 5 बजे तक नाम वापसी का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी पदों पर एकल प्रक्रिया में ही फार्म प्राप्त हुए एवं जाँच उपरांत सभी पदों के नामांकन फॉर्म वैध पाए जाने पर चुनाव अधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए| वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के चुनाव ऑब्जर्वर राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के तलसाराम जालोर जिला ओलम्पिक संघ के आब्जर्वर मालाराम साहू के देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमे ओमप्रकाश ढाका को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रूपाराम जाणी, उपाध्यक्ष पद पर अर्जुनसिंह सिंधल,अमृत विश्नोई, जीतेन्द्र सिंह सांखला,हरिराम डारा,व मिश्रीमल सुथार,सचिव पद पर भागीरथ गर्ग, सयुक्त सचिव पद पर रघुवीर सिंह ,मुनिराज सिंह,प्रवीण रामावत,शैलेश लोधी व विकास जावा ,कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश आर्य को निर्वाचित किया गया वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शंकर सुथार ,राहुल परमार ,अरमान खान,व पुरुषोत्तम परिहार को निर्वाचित किया गया ।
इस अवसर पर राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के शैतान स्वरूप मीणा, रुडा राम विश्नोई, हरिराम सारण , लाडूराम खीचड़,
पाबूराम विश्नोई, नरेश मोदी,प्रकाश सियाक,जगदीश विश्नोई,जोगाराम चौधरी,ओमप्रकाश गोदारा, अशोक खीचड़,मनोहर सुथार,विक्रम विश्नोई ,धीरू भाई,शैतानाराम सहित खेल प्रेमी मौजूद थे ।नव नियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश ढाका ने एसोसिएशन का कार्यभार संभालते ही जालोर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एग्ज्यूकेटिव कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा जिले में वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की नियमित गतिविधि संचालित हो उसके लिए सभी पदाधिकारियों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया | मंच का सफल संचालन हरी राम डारा सचिव जालोर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें