भाजयुमो राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-organized-regarding-two-day-stay-program-of-BJYM-Rajasthan-State-President-Sharma |
भाजयुमो राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 3 नवम्बर 2022 ) भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के दो दिवसीय जालोर प्रवास कार्यक्रम दिनांक 05 एवं 06 नवंबर 2022 को लेकर भाजयुमो जालोर की बैठक का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में किया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया की भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के प्रवास कार्यक्रम को लेकर विधानसभानुसार बैठको का आयोजन एवं वुर्चअल बैठको का आयोजन कर प्रवास कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्य मण्डल स्तरिय एवं विधानसभा स्तरिय कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु तैयारीयां कर रहा है इस संबंध में जिला एवं मण्डल पदाधिकारीयों से उचित दिशानिर्देश प्रदान किये गये है।
जिलाध्यक्ष सिसोदिया ने बताया की प्रवास कार्यक्रमों में आहोर विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ता स्नेह मिलन, श्री सांवरिया जी मंदिर माधोपुरा में, जालोर में युवा शक्ति संगम एवं हेरीटेज वॉक तथा रोड शॉ, भीनमाल में महापुरूष वंदन/सांस्कृतिक कार्यक्रम/भजन संध्या कार्यक्रम कचहरी रोड़ विधालय प्रांगण माघ चौक में, रानीवाडा़ में कार्यक्रर्ता संवाद विधायक कार्यालय रानिवाडा़ एवं सांचौर में गौधाम महातीर्थ आन्नदवन पथमेडा़ पुजा एवं दर्शन लाभ सहित बाबारामदेव मंदिर माखुपुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रमों सहित मण्डल एव विधानसभा स्तर पर स्वागत एवं अभिन्नदन कार्यक्रम एवं अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें