पूर्व में आबूरोड में हुई थी एक गर्भवती महिला की सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी साथ ही 4 अन्य गर्भवती महिलाओ को संभाग के अलग अलग जिलों में बोला सिजेरियन ऑपरेशन - JALORE NEWS
![]() |
Doctor-SS-Bhati-got-all-the-five-pregnant-women-done-normal-delivery |
डॉक्टर एस एस भाटी ने सभी पांचों गर्भवती महिलाओ की करवाई नॉर्मल डिलीवरी - Doctor SS Bhati got all the five pregnant women done normal delivery
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
सिरोही ( 2 नवंबर 2022 ) रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने ऐसी कई अनगिनत डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है जिन्हे अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया हो अथवा पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो।
जानकारी के अनुसार पूर्व में आबूरोड में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी आबूरोड में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
मरीज जोशना देवी पत्नी जनक कुमार प्रजापत निवासी मगरीवाडा (रेवदर) के पूर्व में आबूरोड के एक हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी आबूरोड में चेक करवाया तो पूर्व में सिजेरियन होने की वजह से इस बार भी सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉ एस एस भाटी से मिले डॉ एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने उनको हृदय की गहराई से डॉक्टर एस एस भाटी को धन्यवाद दिया।
इसी प्रकार दुसरे मामले मे सुमेरपुर, शिवगंज और सिरोही तीनों बड़े क्षेत्रों में बोला सिजेरियन ऑपरेशन गर्भवती महिला पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी मरीज पिनू देवड़ा पत्नी यशपाल सिंह राजपूत निवासी किरवा, रानी (पाली) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सुमेरपुर के प्रसिद्ध निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से छुट्टी लेकर शिवगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में दिखाया वहां पर भी उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी वहां से रवाना होकर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल पहुंचे किंतु वहां भी उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन का बोला अंत में परिजन नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए करोटी पहुंचे व नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का कोटि कोटि अभिनंदन किया और हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी।
इसी तरह तीसरे मामले में जालोर जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी मरीज गटू कंवर पत्नी श्रवण सिंह राठौड़ निवासी बासन (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन जालोर के सबसे बड़े हॉस्पिटल लेकर गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे अतः बिना समय गवाए जालोर से रवाना होकर 122 किलोमीटर की दूरी तय कर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वत किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
चौथा मामला सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलेवरी मरीज शांति देवी पत्नी कसना राम देवासी निवासी मोब्बतनगर (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती देखने के बाद परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी सिरीजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वत किया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें