Virat Kohli T20 WC Record: विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने - JALORE NEWS
![]() |
Virat-Kohli-T20-WC-Record |
Virat Kohli T20 WC Record: विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने - JALORE NEWS
दिल्ली ( 2 नवंबर 2022 ) भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ 16वां रन पूरा करते ही वह टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1065 से ज्यादा रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 921 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: पहले और चौथे पायदान पर हैं। श्रीलंकाई के महान महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 100 है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली बुधवार को श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली का टी20 विश्व कप में औसत 80 से ऊपर का और स्ट्राइक रेट 130 से अधिक है.उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर 12 चरण के मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया.
कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है. उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा. कोहली 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोहली टी20 विश्व कप में 12 अर्धशतक बना चुके हैं.वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 3932 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा के 3811, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3239 रन है ।
अच्छा रहा टी20 विश्व कप 2022
टी20 विश्व कप 2022 में अब तक विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट के बल्ले से 62* रनों की पारी निकली थी. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्ला कुछ शामोश दिखाई दिया था. अफ्रीका के खिलाफ विराट 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें