श्री गौपुत्र सेवा समिति का लम्पि योद्धा सम्मान समारोह आयोजित सम्पन्न हुआ - JALORE NEWS
Lumpi-Warrior-Award-Ceremony-of-Shri-Gauputra-Seva-Samiti-concluded |
श्री गौपुत्र सेवा समिति का लम्पि योद्धा सम्मान समारोह आयोजित सम्पन्न हुआ - JALORE NEWS
जयपुर ( 3 नवंबर 2022 ) श्री गौपुत्र सेवा समिति का लम्पि योद्धा समारोह आयोजित किया गया । श्री गौपुत्र सेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यकान्त व्यास ने सभी गौसेवको गौसेविकाओ को लम्पि योद्धा सम्मान पत्र देकर सभी का सम्मान किया । सूर्यकान्त व्यास ने बताया कि श्री गौपुत्र सेवा समिति निरन्तर गौमाता की सेवा कर रही है इसी के साथ सभी को गौमाता का महत्व बताया व सभी को कहा की गौमाता की सेवा से ही व्यक्ति अपने सम्पूर्ण सृष्टि की रक्षा कर सकता है ।
उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने समय और सामर्थ्य के अनुसार गौमाता की सेवा करनी चाहिए । सूर्यकान्त व्यास ने आग्रह भी किया कि गौमाता को रोटी नही दे सकते तो उन्हें कष्ट भी ना दे । गौमाता आप के घर रोटी खाने नही आपके दुखो को दूर करने आती हैं ।
इस मौके पर श्री गौपुत्र सेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यकान्त व्यास, राष्ट्रीय सचिव मनीष यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सौरभ सैनी, जयपुर जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनू नावरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजना महावर, जिला प्रभारी माया यादव व समस्त सदस्य मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें