मोदरान और भीनमाल तक सड़कों पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए बना मुसीबत, प्रतिनिधियों की ओर ध्यान नहीं - JALORE NEWS
![]() |
The-potholes-on-the-roads-till-Modran-and-Bhinmal-became-trouble-for-the-passers-by |
मोदरान और भीनमाल तक सड़कों पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए बना मुसीबत, प्रतिनिधियों की ओर ध्यान नहीं - JALORE NEWS
मोदरान / जालोर ( 3 नवम्बर 2022 ) जालोर जिले के मोदरान-भीमपुरा -बोरता होकर भीनमाल आवागमन का मुख्य मार्ग पर डामर का नामोनिशान नही है व बहुत बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं यह मार्ग आसपास के पांच दर्जन गांवों का मुख्य मार्ग है व इस मार्ग पर बहुत बड़े धर्मिक स्थल ,श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान, श्री नागणेशी धाम बोरता, श्री जलंधर नाथ जी मंदिर धानसा, HPCL गैस पाइप लाइन धानसा, श्री अड़सठ जैन जिनालय रानीवाड़ा काबा आदि कई बड़े धामिर्क स्थल है लेकिन यह मार्ग बहुत ही खराब होने के कारण लोगो को जालोर, भीनमाल आवागमन में भारी परेशानी हो रही है ।
अत इस समस्या को लेकर श्री आशापुरी माताजी संघर्ष के अध्यक्ष हरीसिंग राठौड़ ने फरबरी 2021 में राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जी पत्र लिखकर इस मार्ग को (MDR)सड़क मार्ग घोषित करवाने के लिए पत्र लिखा था तोह उस पत्र पर सावर्जनिक पब्लिक निर्माण विभाग ने भगलसेफता (पादरा)से डक़तरा तक 32 km सड़क मार्ग को चौड़ाई बनाकर प्रस्ताव भेजा गया है । लेकिन स्थानीय विधायक ,व सांसद के दारा कोई भी सुनवाई नही करने के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है लेकिन इन ग्रामीणों की परेशानी कब दूर होगी स्थानीय विधायक व सांसद मोदरान, मार्ग की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तभी तो मार्ग की मरम्मत नहीं किया जा रहा है।
मरम्मत की दरकार, विभाग का ध्यान नहीं
मार्ग इतना खराब हो गया है कि जगह जगह लंबे चौड़े गड्ढे बन गए हैं। जहां पर गड्ढे नहीं है वहां पर गिट्टी, बोल्डर व नुकिले पत्थर का बिखराव पड़ा है। जिससे रात को आवागमन करते वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं होना समझ से परे है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें