श्रद्धा हत्याकांड की CBI जांच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर , आज होगी सुनवाई - JALORE NEWS
![]() |
shraddha-murder-case-this-story-is-heart-wrenching |
Shraddha Murder Story: श्रद्धा मर्डर केस यह कहानी दिल दहलाने वाली - shraddha murder case this story is heart wrenching
दिल्ली ( 21 नवम्बर 2022 ) श्रद्धा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में इस मामले की जांच CBI को ट्रांसफर करने की अपील की गई है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सुब्रमनयम की बेंच कल याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में कहा गया कि घटना 6 महीना पुरानी है, इसलिए दिल्ली पुलिस मामले की सही जांच नहीं कराएगी. दिल्ली पुलिस के पास वैज्ञानिक और प्रशासनिक कर्मचारियों की कमी भी है. साथ ही वैज्ञानिक उपकरणों की कमी के चलते दिल्ली पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर पाएगी.
उधर, श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है. पुलिस ने यह पता लगाने के लिए एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है. दंत चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी जुटाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘पुलिस आज आई थी. उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी जिसे उन्होंने तलाशी के दौरान बरामद किया. मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने को कहा, जिसने रूट कैनाल उपचार (आरसीटी) के लिए पीड़िता का इलाज किया था. बिना एक्स-रे के, इसकी पहचान मुश्किल है.’ दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थीं. इसी के साथ दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक तालाब से पानी निकाला जा रहा है.
आरोपी ने बताया कि वह कॉल सेंटर में नौकरी के लिए मेट्रो से जाता था। जिस दिन वह ऑरी व ब्लेड को ले गया था, उस दिन वह प्राइवेट कार से लिफ्ट लेकर गुरुग्राम गया था। महरौली-गुरुग्राम रोड पर पैसे लेकर लिफ्ट देने वाली गाड़ियां चलती हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छत्तरपुर में 100 फुटा रोड पर कूड़े के बड़े-बड़े ड्रम रखे हैं। उसने चापड़ को इन ड्रमों में फेंका था। दूसरी तरफ आफताब जिस कॉल सेंटर में नौकरी करता था वहां वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है। कॉल सेंटर में पुलिस कई बार जा चुकी है और उसके सहकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। कॉल सेंटर प्रशासन का कहना है कि पुलिस रोज-रोज आ रही है। इस कारण सेंटर में वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है।
साकेत कोर्ट का आदेश, 5 दिन के अंदर हो आफताब का नॉर्को टेस्ट
साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के नॉर्को टेस्ट का आदेश दिया, नार्को टेस्ट रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब में किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार यह टेस्ट 5 दिन के भीतर किया जाना है।
घटना के खुलासे के लिए बनाई सलाहकार टीम
श्रद्धा हत्याकांड हाई-प्रोफाइल हो गया है। ऐसे में पुलिस इस केस की जांच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इस बात को ध्यान देखते हुए दिल्ली पुलिस की एसीपी रमन लांबा की देखरेख में तेजतर्रार चार इंस्पेक्टर की सलाहकार टीम बनाई गई है। ये टीम पूरे केस पर नजर रखे हुए है और महरौली पुलिस को लगातार सलाह दे रही है। सलाहकार टीम की मदद से केस में हर एंगल से जांच की जा रही है। एसीपी रमन लांबा कुछ समय पहले तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ में तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला द्वारका जिले में किया गया है। उन्हें श्रद्धा हत्याकांड में सलाह देने के लिए दक्षिण जिला बुलाया गया है।
श्रद्धा की हड्डियों का होगा पोस्टमार्टम
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धा हत्याकांड में बारीकी से जांच की जा रही है। छत्तरपुर के जंगल से मिली हड्डियों की जांच से यह पता लग गया है कि वह इंसान की हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धा के शव के जब सभी टुकड़े मिल जाएंगे तो उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सलाहकार टीम ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही है।
आरोपी को जरा भी नहीं है पछतावा
श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को अपने किए पर अभी भी जरा भी पछतावा नहीं है। आरोपी को महरौली के जंगलों में शनिवार की रात तलाशी अभियान के दौरान ले जाया गया। इस दौरान वह पूरे समय मुस्कुराता रहा।
आरोपी ने जला दिए थे फोटो
आरोपी आफताब का कहना है कि उसे श्रद्धा के हत्या करने के बाद सबूतों को मिटाना शुरू कर दिया था। उसने श्रद्धा के तीन से चार फोटो को जला दिया था और उसकी चीजें भी फेंक दी थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी के किराए के घर से श्रद्धा का कुछ सामान बरामद किया है। पुलिस ने घर से श्रद्धा के कपड़े व अन्य सामान जब्त किया है।
100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया तलाशी अभियान में
रात को तलाशी अभियान के दौरान जंगल के करीब डेढ़ किमी एरिया को कवर किया गया। रविवार सुबह फिर छह बजे तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। रविवार को सुबह पूरे दक्षिण जिले से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तलाशी अभियान में लगाया गया था। हालांकि पुलिस को किसी तरह सफलता नहीं मिली है।
आरोपी के किराये के मकान में पहुंची पुलिस
दूसरी तरफ दक्षिण जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी छत्तरपुर स्थित आरोपी के किराए के मकान में पहुंचे। आरोपी आफताब को भी साथ ले जाया गया। यहां पर पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछा कि उसने कहां क्या किया। पुलिस आरोपी को लेकर यहां पर दो से तीन घंटे रही। यहां पर सीन रीक्रिएट किया गया।
श्रद्धा के शव की तलाश में पुलिस ने एक किए दिन-रात
श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस का शव के टुकड़ों को तलाशने के लिए अभियान जारी है। पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को तलाश करने के लिए छतरपुर के जंगलों में रोजाना पहुंच रही है। शनिवार व रविवार की रात को पूरी रात तलाशी अभियान चलाया गया। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सर्च लाइट से श्रद्धा के शरीर के बाकी टुकड़ों को ढूंढने में लगे रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा मे
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
vaooo
जवाब देंहटाएं