जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-gave-instructions-to-the-officers-in-the-weekly-review-meeting |
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश - JALORE NEWS
जालौर ( 21 नवम्बर 2022 ) जिला कलक्टर निशात जैन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं, बीस सूत्र कार्यक्रम एवं सम्पर्क पोर्टल को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला कलक्टर ने विभागवार चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सैंपलिंग बढ़ाने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्र चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों को देखते हुए सर्वे कार्य एवं एन्टी लार्वा एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पालनहार योजना, पेंशन सत्यापन, सिलिकोसिस, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी सचिव द्वारा ली गई बैठक के दौरान विभागवार दिये गये निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों एवं समयबद्ध तरीके से उनके उचित निस्तारण को लेकर विभागवार समीक्षा करते हुए 30 दिन से अधिक पुराने परिवादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जावें जिससे परिवादी पूर्णरूप से संतुष्ट हो एवं उसकी समस्या का समाधान हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील होकर संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले परिवादों का समयबद्ध उचित निस्तारण करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने जिले में संचालित इंदिरा रसोई केन्द्रों के संबंध जानकारी लेते हुए जिले में कम प्रगति वाले केन्द्रों पर लक्ष्यानुरूप लाभांवितों की संख्या बढ़ाने के साथस ही खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध करवाने, नर्मदा प्रोजेक्ट, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, राजीविका के तहत ऋण उपलब्ध करवाने के संबंध में प्रगति की समीक्षा करते हुए इन्दिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, पीएमओ डॉ. पूनम टांक व मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टी.आर.मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें