ICC T20 World Cup 2024: ICC का बड़ा फैसला, बदल दिया टी-20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट, अब इतनी टीमें होंगी शामिल - JALORE NEWS
![]() |
England-permitted-to-boycott-Aramco-sponsored-player-of-the-match-award-at-women-s-T20-World-Cup |
ICC T20 World Cup 2024: ICC का बड़ा फैसला, बदल दिया टी-20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट, अब इतनी टीमें होंगी शामिल - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 21 नवंबर 2022 ) टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति में अभी कुछ ही दिन बीते होंगे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) अभी से अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. आईसीसी ने साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए हैं. 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मेजबानी में खेला जाना है और इसमें 20 टीमें भाग लेने वाली हैं.
ऐसा रहेगा अगले वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. सभी टीमों 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप हालिया टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. हालिया टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं, 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.
12 टीमें कर चुकी हैं अपनी जगह पक्की
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान होने के नाते आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया. वहीं, टी20 विश्व कप से सुपर-12 स्टेज की शीर्ष 8 टीमों को आगामी सीजन के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है. इन टीमों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है. इसके साथ ही आईसीसी रैंकिंग (14 नवंबर) के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी इस टी20 विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिला है.
आठ स्लॉट अब भी बाकी
यानी कि 20 में से 12 टीमों का फैसला हो चुका है और आठ स्पॉट बचे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाकी की 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर होगा. इस क्वालिफिकेशन में अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास दो -दो क्वालिफिकेशन स्पॉट है, जबकि अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत के पास 1- 1 स्लॉट बचे हैं. जिम्बाब्वे, नामीबिया, स्कॉटलैंड, आयरलैंड जैसी टीमों के पास रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा.
टी20 विश्व कप 2024 में सीधे क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें: वेस्टइंडीज, अमेरिका, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश.
England permitted to boycott Aramco-sponsored player of the match award at women's T20 World Cup
England women are set to be allowed to boycott the player of the match award at the T20 World Cup.
The Cricketer understands that after some players expressed reservations about the sponsor of the award, the players' union won an agreement that no individual would be obliged to accept it.
At present, the agreement is limited to England players, but it could well be adopted more widely as word of it grows. The tournament takes place in South Africa from February 10.
The ICC awarded naming rights of the player of the match awards at the men's and women's T20 World Cups to Aramco.
The company, officially called the Saudi Arabian Oil Company, was labelled by The Guardian as "the single greatest contributor to global carbon emissions of any company in the world since 1965".
The majority state-owned company is also closely associated with a Saudi regime which has been accused of human rights abuses including the use of torture.
Player unease with sponsorship deals is a growing phenomenon within the sport. It has been accepted for several years that players whose religious views forbid such alignment, should be allowed to boycott alcohol or gambling sponsorship agreements.
Just ahead of the men's T20 World Cup, Australia Test and ODI captain Pat Cummins expressed his reservations over a Cricket Australia sponsorship deal with an energy company Alinta reportedly worth $40 million.
The agreement reached by representatives of England's women's team does not amount to a full boycott and may not even be utilised.
It does, though, mark a significant moment in the sport's development and may be looked upon as another step towards more ethically acceptable agreements. The ICC has recently suspended its partnership with FTX, a cryptocurrency exchange, after the company's valuation collapsed.
An ICC source suggested that, although it was most unlikely there would be any pressure on players to accept such awards, not doing so could be seen as a snub to the general public.
The player of the match awards don't have the Aramco word or branding printed upon them, with the sponsorship instead aimed at the general public, who are asked to vote on the prize.
Aramco is currently funding research into the environmental footprint of the recent men's T20 World Cup for the ICC. The results may inform future scheduling.
The ECB declined to comment.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें