अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Akhil-Bharatiya-Vidyarthi-Parishad-celebrated-Mahaparinirvan-Day-as-Social-Harmony-Day |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया - JALORE NEWS
जालौर ( 6 दिसम्बर 2022 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। नगर मंत्री महेंद्र आंजणा ने बताया कि इस मौके पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
और महाविद्यालय के छात्रों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन के साथ कच्ची बस्ती में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरीत की । विभाग संयोजक छ्गनलाल माली ने बाबा साहब की जीवनी से छात्रों को परिचित करवाते हुए बताया की भारत के संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर अम्बेडकर की भूमिका अहम रही हैं। उन्हें ‘भारत के संविधान के जनक’ के रूप में भी जाना जाता है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए तथा उनके अनमोल विचार आज भी युवाओं की जिंदगी बदल रहे हैं। वक्ताओं ने उनके विचारों एवं जीवन दर्शन को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पारसराम परमार, दिलिप पुरोहित, प्रवीण सुथार, संजय पटेल, भजन लाल, नरपत कुमार, पांचाराम, रूपेश कुमार, जुबेर खान ,लक्ष्मण कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें