पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा 'सारथी वाहन - JALORE NEWS
CMO-flagged-off-the-charioteer-vehicle |
जिले में चार दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा - Male sterilization fortnight will run till December 4 in the district
अलीगढ़ ( 1 दिसंबर 2022 ) जिले में गुरुवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही इस वाहन को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि पुरुष नसबंदी को लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत इस पखवाड़े की शुरुआत 27 नवम्बर को की गई थी। दो चरणों में चलाया जा रहा है पखवाड़ा। यह पखवाड़ा चार दिसम्बर तक चलेगा। पखवाड़े की थीम ‘अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी’ है। सीएमओ ने कहा कि दम्पति में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी एक मामूली शल्य क्रिया है तथा महिला नसबंदी की तुलना में अधिक सुरक्षित और सरल है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा भी समुदाय में गृह भ्रमण करते हुए पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं,परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी और इसके साथ जुड़े विभिन्न मिथकों को बताते हुए सार्वजनिक स्थलों, स्वास्थ्य इकाइयों में प्रचार-प्रसार सामग्री को प्रदर्शित किया जा रहा है।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके राजपूत, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रोहित सक्सेना, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, डीपीएम एमपी सिंह, डीसीपीएम कमलेश चौरसिया, परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर वैभव मिश्रा, यूपीटीएसयू से वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ महरोज तस्लीम सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें