Jalore News
सुन्देलाव तालाब स्थल पर ‘राजस्थान के रंग’ सांस्कृतिक संध्या 10 दिसम्बर को - JALORE NEWS
![]() |
Colors-of-Rajasthan-cultural-evening-on-10th-December-at-Sundelao-pond |
सुन्देलाव तालाब स्थल पर ‘राजस्थान के रंग’ सांस्कृतिक संध्या 10 दिसम्बर को - JALORE NEWS
जालौर ( 5 दिसम्बर 2022 ) डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिसम्बर, शनिवार को सायं 5.30 बजे से 8.00 बजे तक सुन्देलाव तालाब स्थल पर ‘राजस्थान के रंग’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य, अंगी गैर नृत्य, भपंग वादन, गैर नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य एवं जालोर के प्रसिद्ध गैर नृत्य की राज्य स्तरीय दक्ष कलाकारों द्वारा गीतों एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी। इस आयोजन द्वारा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं विभिन्न क्षेत्रों की लोक कलाओं से नगरवासी रूबरू हो पायेंगे।
आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में ग्रेनाईट एसोसिएशन, नगर परिषद, जालोर पुलिस एवं पर्यटन विभाग राजस्थान रहेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें