राजस्थान की कानून व्यवस्था तार-तार = देवासी - JALORE NEWS
![]() |
The-law-and-order-of-Rajasthan-wire-to-wire-Devasi |
राजस्थान की कानून व्यवस्था तार-तार = देवासी - JALORE NEWS
जालौर ( 6 दिसम्बर 2022 ) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी ने कहा कांग्रेस की सरकार नाकाम और निकम्मी,जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस के कुशासन को लेकर आम जनता से हुआ संवाद ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे राजस्थान में चल रहे जन आक्रोश यात्रा के तहत सांचौर विधानसभा में भी चल रही जनआक्रोश यात्रा में जगह जगह हो रही है चौपाल आयोजित ।
आज यात्रा के तीसरे दिवस मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था तार-तार , वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार नकारा साबित हुई है ।आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है ।
राजस्थान सरकार की कुनितियों के कारण किसानों को पानी , बिजली समय पर नही मिल रहे है जिसके कारण लोगो को फसले खराब होती है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
किसान देश की नींव है और किसान राजस्थान की कांग्रेस सरकार से खुद को ठगा महसूस कर रह है ।
नर्मदा नहर का पानी टेल तक नही पहुंच रह है जिसकी वजह से धरने भी हुए लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।
भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने कहा की नेहड़ क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी सड़के तुड गई है जिससे लोगो को आवागमन में भारी समस्या हो रही है । नेहड़ क्षेत्र को अभी तक रोडवेज बस से नही जोड़ा गया है जिसके कारण लोगो को मजबूरन निजी वाहनों से आने को मजबूर है ।
लोगों के और पशुओं के पीने को प्रयाप्त जल व्यवस्था नहीं है ।
विधानसभा संयोजक प्रकाश छाजेड़ ने कहा की नेहड़ क्षेत्र में आम जनता के इलाज के लिए उचित चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध नहीं है किसी भी इमरजेंसी मामलो के लिए 50किमी तक कोई बड़ा चिकित्सा केंद्र नही है।
अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पद भरे नही जा रहे है इसलिए लोगो को इलाज के लिए गुजरात जाना पड़ रह पड़ रहा है ।
महिला वक्ता जिला मंत्री डॉ शीला विश्नोई ने कहा की राजस्थान में महिलाओं के साथ बढ़ रहे आपराधिक मामलों को रोकने में कांग्रेस सरकार नाकाम रही है ।
प्रदेश में परिवार के सामने बलात्कार , गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही है जो महिलाओं के लिए चिंताजनक है ।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कड़ा कानून नही है जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे है ।
नेहड़ क्षेत्र में आज भी महिलाए दूर दूर से सिर पर पानी उठा कर ला रही है ।केंद्र सरकार द्वारा जल मिशन के द्वारा दिए गए करोड़ों रुपयों को राजस्थान सरकार हर घर पानी पहुंचने में जानबूझ कर देरी कर रही है ।
जन आक्रोश यात्रा जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया की सांचौर विधानसभा के अगड़ावा,डूंगरी टांपी दूठवा सुराचंद सुंथडी खेजडियाली सिपाहियो की ढाणी, भीमपुरा में जन आक्रोश यात्रा की चोपाल आयोजित की जाएगी ।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सांवलाराम देवासी भाजपा नेता दानाराम चौधरी, मोतीराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी, जिला मंत्री प्रवीण माली, जिला मंत्री शीला विश्नोई, विधानसभा संयोजक प्रकाश छाजेड़, जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी, युवा मोर्चा जिलामहामंत्री ललित राजपुरोहित, हरिया देवासी, चुन्नीलाल खेजडियाली, विधानसभा सहसंयोजक मितेश चौधरी आनंद चौधरी, हनुमान प्रसाद भादू दुर्गाराम बेनीवाल प्रताप देवासी मंडल अध्यक्ष डूंगराराम, तेजपाल सिंह मफाराम रमेश जाखड़ सावलाराम माली, अर्जुन, जोगसिंह, सोहनलाल खत्री, गणपत खींचड़,आसुराम, नरसीराम सुथार डालूराम, करसन देवासी सहित भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें