जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न -JALORE NEWS
![]() |
District-Health-Committee-meeting-concluded |
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न -JALORE NEWS
जालौर ( 2 दिसम्बर 2022 ) जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए विशेष प्रयास कर पंजीकरण बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में प्रगति जांची।
जिला कलक्टर ने जिले में कोविड टीकाकरण की वर्तमान प्रगति के बारें में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं प्रभावी उपचार के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में चल रही आयुष्मान भारत योजना के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रता के लिए की जाने वाली ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें साथ ही इस योजना में पंजीकरण को बढ़ाते हुए आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने राजश्री योजना एवं संस्थागत प्रसव को लेकर ब्लॉक स्तरीय चिकित्साधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति हासिल करने को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में होने वाले मीसल्स रोग के उचित निस्तारण के प्रति विशेष ध्यान दें तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी एवं सीएचसी पर होने वाले आईपीडी पंजीकरण की स्थिति के बारें में स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनाराम विश्नोई व डीपीएम चरण सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय बीसीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें