जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक - JALORE NEWS
![]() |
Names-of-eligible-voters-to-be-added-during-revision-program |
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जावें-जिला निर्वाचन अधिकारी
जालौर ( 1 दिसम्बर 2022 ) जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) निशान्त जैन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 में प्रारूप-6 आवेदन पत्र के द्वारा अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, पीईईओ से सम्पर्क कर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए 17$ तथा 18 आयु वर्ग के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महाविद्यालय से भी समन्वय स्थापित करके नये मतदाताओं के नाम जोड़ने की बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजन (40 प्रतिशत से अधिक) एवं ट्रांसजेण्डर मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार चिन्हीकरण मतदाता सूची में पंजीकरण एवं फ्लैगिंग किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में मतदाताओं से आधार प्रपत्र 6-बी के माध्यम से अपडेशन करने, ईपिक का वितरण करने, पहचान पोर्टल से पीएसई मतदाताओं का विलोपन कर निस्तारण करने, फॉर्म-8 द्वारा यूनिक मोबाइल नं. जोड़ने की विधानसभावार प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने 25 प्रतिशत से न्यूनतम प्रगति वाले बीएलओ के साथ बैठक कर निर्धारित लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने की बात कही। उन्होंनें स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मतदाता सूची में लिंगानुपात के अनुसार महिलाओं के नाम जोड़ने के विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि को बढ़ाकर 20 दिसम्बर, 2022 तक किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टी.आर.मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें