जालोर जिला भाजपा द्वारा मल्लेश्वर मठ जालोर से जन आक्रोश यात्रा रथ का किया लांचिंग - JALORE NEWS
![]() |
Jan-Aakrosh-Yatra-will-reach-every-village-panchayat-of-all-assemblies-for-the-next-10-days |
आगामी 10 दिन तक समस्त विधानसभाओं के प्रत्येक ग्रामपंचायत में पहुंचेगी जन आक्रोश यात्रा - Jan Aakrosh Yatra will reach every village panchayat of all assemblies for the next 10 days
जालौर ( 2 नवम्बर 2022 ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा पूरे प्रदेश में 200 विधानसभाओं में चलाई जा रही जन आक्रोश यात्रा के तहत भारतीय जनता पार्टी जालोर द्वारा जिला मुख्यालय से समस्त रथों को राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जन आक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी महंत प्रतापपुरी महाराज भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित जिला प्रमुख राजेश राणा आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित सांवलाराम देवासी भुपेंद्र देवासी गोविंद टांक जनाक्रोश यात्रा जिला संयोजक गजेंद्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में रथो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के शुरुवात में दीप प्रवज्जलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के शुरुवात में जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक गजेंद्रसिंह सिसोदिया ने प्रस्तावना रखी ।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा की कांग्रेस सरकार के 4 साल में आम जनता के हित के लिए कोई विशेष कार्य नही किए है ।
कांग्रेस सरकार में किसानों को समय पर लाइट , पानी भी नही मिल रहे है किसानों द्वारा हर जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे है लेकिन किसानों के लिए सरकार लापरवाह बन रही है ।
महंत प्रतापपुरी महाराज ने बताया की जन आक्रोश यात्रा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में रथ यात्रा के माध्यम पहुंच कर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की पिछले 4 साल में जनता ने बहुत दुख सहन किया है वर्तमान में सरकार खुद के गृह कलेश में उलझी हुई है आम जनता के प्रति सरकार का सौतेला रवैया है ।
जोगेश्वर गर्ग ने कहा की वर्तमान में राजस्थान में भ्रष्टाचार, जंगलराज, और कुशासन पसरा हुआ है प्रतिदिन प्रदेश में लूट, डकैती, गैंगरेप, बलात्कार के घटना हो रही है लेकिन प्रशासन मौन है ।
छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा की कांग्रेस राज में सड़को के हालात बहुत खराब है जिसके वजह से प्रतिदिन हादसे होकर लोग अपनी जान गंवा रहे है ।
राजेश राणा ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार में स्कूलों में शिक्षको को कमी है जिसके वजह से शिक्षा में व्यवधान हो रहा है लेकिन सरकार रिक्त पदों पर भर्तियां नही कर रही है ।
शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा की राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में लोगो को सुविधाए नही मिल रही है हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी की वजह से आम जनता को अधिक खर्च में इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
भूपेंद्र देवासी राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों से किए कर्ज माफी के वादे को पूर्ण नही कर सकी है । प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की किश्तो को राज्यसरकार द्वारा जानबूझकर लेट करके लोगो को गुमराह कर रही है ।
सांवलराम देवासी ने कहा की प्रधानमंत्री की बहुउद्देशीय योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को राजस्थान सरकार ने बंद करके चिरंजीवी योजना को लागू किया जिसके तहत लोगो को सम्पूर्ण इलाज नहीं मिल रहा है ।
जालोर जिले के प्रवासी बंधु गुजरात या अन्य राज्यो में चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है ।जिसकी वजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
गजेंद्रसिंह सिसोदिया ने कहा की जिले में लोगो के पेयजल हेतु भारी समस्या है लोगो को पीने के पानी के लिए टेंकरो से जलापूर्ति करवानी पड रही है जिले में नर्मदा नहर होने के बावजूद की अभी तक लोगो को पीने को पानी नही दिया जा रहा है ।
गोविंद टांक ने कहा की किसानों को सिंचाई हेतु समय पर लाइट नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से लोगो को सिंचाई हेतु समस्या का सामान करना पड़ रहा है ।
जन आक्रोश यात्रा के जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया की जन आक्रोश यात्रा के तहत जिले की सभी विधानसभाओं में 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत तक यात्रा पहुंचेगी ।
यहां कार्यकर्ताओं उपस्थित थे
जन आक्रोश यात्रा के रथलांचिंग कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, यात्रा जिला प्रभारी महंत प्रतापपुरी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित जिलाप्रमुख राजेश राणा, जिला संयोजक गजेंद्रसिंह सिसोदिया नगर परिषद सभापति गोविंद टांक,पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, खेमराज देसाई भूपेंद्र देवासी, सांवलाराम देवासी, नारायणसिंह राजपुरोहित, ढोमी देवी राजपुरोहित भारताराम चौधरी, हरीश राणावत, पुखराज राजपुरोहित, प्रकाश छाजेड़, भेरुदान चारण मेघराज चौधरी शीला विश्नोई, पवनी मेघवाल, प्रवीण माली भूरसिंह देवकी जितेंद्र सरगरा महेंद्र मुणोत भावेश सोनी, भवानीसिंह बाकरा, मुकेश राजपुरोहित, डिंपलसिंह चंद्रकांत संदेशा, देवेंद्र सुथार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, रमेश राणा,मिश्रीमल मेघवाल,ओबाराम देवासी,गेनाराम मेघवाल बजरंगसिंह राठौड़ सुरेश सोलंकी, उदयसिंह दादाल, तुलसाराम चौधरी, महावीरसिंह पांणवा हकमाराम प्रजापत शेतानसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल राव, गंगाराम माली, टीकमसिंह राणावत, महेंद्र सोलंकी, रिडमलसिह डाभी,जबराराम राणा, जैसाराम भील, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली सोहनलाल खत्री, दिनेश भाटी, इंद्र गर्ग, मनोहर राणा,पुखराज बगोटी बांशीलाल सुथार, नरिंगाराम पटेल, मंजू मेघवाल प्रवीण दवे, दिलीप सोलंकी, रमेश बारूपाल,शंकर भादरू, नैनसिंह राजपुरोहित,दिलीप भट्ट, संजय बोराणा, तगाराम जीनगर जोगेश सेन देवीसिंह चौहान, मदनसिंह राव, किशन प्रजापत, दलपत बोहरा कैलाशपूरी,रमेश गर्ग रुगनाथसिंह राजपुरोहित, हाजाराम देवासी स्वरूपसिंह रेवत, प्रेमाराम देवासी, उत्तमचंद गर्ग, राजेंद्रसिंह तालियाना रतन सुथार छगनदास रामावत महिपालसिंह राजपुरोहित सांकरणा उगमसिंह अगवरी राजू देवासी कोडका कृष्ण देवासी महेंद्र जीनगर , अचलसिह परिहार घनश्याम देवासी छेलसिह रावताराम खत्री मंगलाराम सांखला दशरथसिह भाटी, रामदेवसिंह कंवला उत्तमसिंह चंदाराई छगनलाल सुथार जोगाराम पटेल, जितेंद्र राणा, देचुदेवी गोस्वामी,गीता बारोट , पार्षद मैथी देवी , पार्षद गीता मीणा , मोनिका कुंटल चंपादेवी राव , पुखराज ओड विजयपाल डाभी पारसाराम भील बगदराम , खेताराम, दिनेशकुमार मेघवाल मुकेश राजपुरोहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें