राजस्थानी लोकनृत्य के साथ लोकगीत की स्वरलहरियों से गूंजा सुन्देलाव तालाब - JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-Ke-Rang-cultural-evening-organized-on-Saturday |
शनिवार को ‘‘राजस्थान के रंग’’ सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन - "Rajasthan Ke Rang" cultural evening organized on Saturday
जालोर ( 11 दिसम्बर 2022 ) राजस्थान की विश्वभर में पहचान बनाने वाले लोक गीत ‘‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश...............’’की स्वरलहरियों सहित भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य व जालोर की प्रसिद्ध गैर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के साथ शनिवार को सुन्देलाव तालाब पर “राजस्थान के रंग“ सांस्कृतिक संध्यान का आयोजन हुआ।
जालोर विकास समिति एवं डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राजस्थानी संस्कृति को उकरने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम “राजस्थान के रंग“ का जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर सहित अतिथियों ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में में अनीता प्रधान एंड ग्रुप ने ‘‘कण-कण सू गूंजे जय-जय राजस्थान......’’ गीत पर चरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। सारेगामापा लिटिल चेंप फेम जस्सु खां ने ‘‘केसरिया बालम आवो नी..., नींबूड़ा-नींबूड़ा....., तौसे नैना मिलाके...... सहित राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया वही अलवर के भपंग वादक युसूफ खां ने ‘‘टर्र-टर्र.....’’ गीत के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए इसकी महत्ता का बखान किया। भपंग वादक युसूफ खां एण्ड ग्रुप द्वारा एक तार के वाद्य यंत्र भपंग द्वारा विभिन्न धुनों के माध्यम से की गई जुगलबंदी ने दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर किया।
जयपुर की अनीता प्रधान एण्ड ग्रुप ने ‘‘म्हारी घूमर छै नखराली.....’’ पर घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी वही सीमा एण्ड ग्रुप ने ‘‘कालियों कूद पड्यौ मेला में.....’’ गायन पर कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
समारोह में जालोर लोक कलाकार चिराग परमार ने चंग की थाप पर गैर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी वही गैर नृतकों के समूह ने भी गैर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने आसमान में गुब्बारों को छोड़कर नशामुक्ति का संदेश दिया।
“राजस्थान के रंग“ सांकृतिक कार्यक्रम के आयोजन में पर्यटन विभाग, ग्रेनाइट एसोसिएशन, जिला परिषद, नगर परिषद एवं जालोर पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
सांस्कृति संध्या के दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सुमिता मीना, ग्रेनाइट एसोसिएशन के सचिव हेमेन्द्र भण्डारी, उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी व नगरवासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें