भाजपा राज में देश में हुए ऐतिहासिक फैसले - प्रकाश छाजेड़ - JALORE NEWS
![]() |
Historical-decisions-taken-in-the-country-during-BJP-rule-Prakash-Chhajed |
भाजपा राज में देश में हुए ऐतिहासिक फैसले - प्रकाश छाजेड़ - JALORE NEWS
जालौर ( 12 दिसम्बर 2022 ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रही जन आक्रोश यात्रा आज नवें दिन अचलपुर से विधानसभा संयोजक जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ एवम सहसंयोजक मितेश चौधरी, आनंद चौधरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई ।
जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ ने कहा केंद्र के भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक फैसले एवम जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया गया जो देश के सभी के लिए उपयोगी साबित हुए है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इन योजना को जनता तक पहुंचने में विलंब और रोड़े अटका रही है ।
मुख्यवक्ता दुर्गाराम चौधरी ने कहा की कांग्रेस राज में पिछले 4 वर्षो में अराजकता , जंगलराज, गुंडागर्दी, घुसघोरी, और भ्रष्टचार में बढ़ोतरी हुई है ।आम जनता की सुरक्षा के प्रति सरकार लापरवाह है ।
पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में कांग्रेस सरकार दिनों दिन भ्रष्टचार में डूब रही है एवम आम जनता के रुपयों का दुरुपयोग कर रही है आम किसान पानी बिजली और सड़क के लिए परेशान है ।
भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान में जिले में नशा की प्रवृत्ति , स्मैक, की लत से हजारों युवाओं को अंधेरे में धकेला जा रहा है जिसके कारण युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है एवम नशे की लत के कारण लूट चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ रही है जो चिंताजनक है।
प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित ने कहा की राज्य के कांग्रेस सरकार में विकास संबंधित योजनाएं लागू नहीं की जा रही है । प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को राजस्थान में नाम बदल कर इसको सीमित कर दिया है जिससे राजस्थान के प्रवासी बंधु इसका लाभ नहीं ले पा रहे है ।
जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया की आज यात्रा अचलपुर कोड़ भडवल गोलासन प्रतापुरा, प्लादर विराेल मेडाजगीर और हड़ेतर ग्राम पंचायत में पहुंची जहा पर लोगो द्वारा स्वागत और चोपाल आयोजित की गई ।
आम जनता द्वारा शिकायत पेटी में शिकायते डाली जा रही है एवम जन आक्रोश यात्रा के समर्थन के लिए 8140200200 पर मिसकॉल करके जुड़ रहे है ।
इस दौरान पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित, मुख्य वक्ता दुर्गाराम चौधरी, मोतीराम चौधरी, विधानसभा संयोजक प्रकाश छाजेड़ सहसंयोजक मितेश चौधरी आनंद चौधरी,जिलामंत्री डॉ शीला विश्नोई, चुन्नीलाल खेजडियाली,सोहनलाल खत्री,मंडल अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, हंजारीराम सीलू,, राजेंद्र सिंह सुथाना रमेशगिरी गोस्वामी दुर्गाराम बेनीवाल, नारायणसिंह, हरिया देवासी कमलेश बुनकर जैसाराम भील, महिपाल सिंह अचलपुर , नरिंगाराम चौधरी, शेतानसिंह गंगदाराम चौधरी, रमेश पुरोहित सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें