आक्रोश रैली में मुख्यमंत्री गहलोत के ऊपर लगाया आरोपी - भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोलंकी - JALORE NEWS
![]() |
Accused-on-Chief-Minister-Gehlot-in-Aakrosh-rally |
आक्रोश रैली में मुख्यमंत्री गहलोत के ऊपर लगाया आरोपी - भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोलंकी - JALORE NEWS
जालोर ( 12 दिसम्बर 2022 ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलायी जा रही आक्रोश रैली आज सत्यपुर मंडल पहुँची रैली में मौजूद भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी ने गेहलोत सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश कर बताया है कि ये राजस्थान सरकार महिला सुरक्षा सहित हर मोर्चे पर फ़ेल हुई है ये सरकार महिला विरोधी सरकार है ।
मंजू सोलंकी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले सालों में प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले काफ़ी मात्रा में दर्ज हुई है जिसके चलते देश मैं राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में पहले नम्बर पर आ गया है ।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के किसानों से वादा किया था कि आपके लोन माफ़ हो जाएंगे वो भी नहीं हुए किसान आज भी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं बेरोजगारों को भता देने का वादा किया था पो भी अधर धूल में हैं और बेरोजगार और अधिक बेरोज़गार होता जा रहा है पिछले वर्ष में कोरोना संक्रमण में कई लोगों की जानें चली गयी धंधे बर्बाद हो गए कितने भी बेरोज़गार हो गए लेकिन ये सरकार इनकी कोई भी मदद नहीं कर पाई इस सरकार ने न थो इलाज कराया ना बचाव के बारे में सोचा इसके बाद गौ माता मैं लंपी वायरस ने तबाही मचायी कहीं गो माता की बीमारी का शिकार हुई और देखते ही देखते असंख्य गौ माता मरती गई और यह निक़मी सरकार कुछ नहीं कर सकी अब यह सरकार अब केवल दिन गिन रही है इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है इनको चुनावों में जनता जवाब देगी उधरकेन्द्र सरकार में हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की है जिस का घर बैठे लाभ उठाया जा सकता हैं जिसमें सब से अहम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इसमें आपको गैस सिलेंडर मुफ़्त दिया जाएगा जिसका उद्देश्य महिलाओं को लकड़ी व कोयले के धुआँसे मुक्त किया है जगह जगह पर शौचालय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना फ़्री सिलाई मशीन योजना सुकन्या समृद्धि योजना आदि अतः मैं मंजू सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा BJP को वोट देने की अपील की ।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद थे जिसमें दाना राम चौधरी श्रवण सिंह राव पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी वरिंट नेता मोती राम चौधरी आनंद चौधरी सत्यपूर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंग सरवाना चन्नीलाल पुरोहित सहित सैकड़ों लोगों मौजूद थें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें