मायरा संग पौधा रस्म नया इनोवेशन कुमावत - JALORE NEWS
Sapta-Rasam-New-Innovation-Kumawat-with-Myra |
मायरा संग पौधा रस्म नया इनोवेशन कुमावत - JALORE NEWS
सिरोही ( 7 दिसम्बर 2022 ) उपखंड सिरोही के समीपवर्ती गाँव गोल में मायरा के साथ पौधा रस्म का कार्यक्रम रखा गया,
पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत गाँव गाँव पौधा-रस्म अभियान के तहत इनोवेशन के तौर पर पौधा रस्म का नये आयाम का आह्वान किया ,बारेवडा निवासी नैनाजी कुमावत, रमेश कुमावत, फुलाराम कुमावत, नवाराम कुमावत अपने भाई बन्धुओं के साथ गाँव गोल में भाणेज- नंव विवाहित विनोद व भांन्जी संतोष कुमारी के विवाह महोत्सव के पुर्व मायरा के साथ नंव विवाहित को पारिजात का पौधा को पौधा भेट कर 11 पौधे लगाने के संकल्प दिलवाया, वनस्पति ही जीवन है घर घर पौधा रस्म की पहल का नारा दिया साथ ही गोल निवासी गीता देवी- देवाराम कुमावत ने अपने पुत्र व पुत्री के विवाह अवसर पर पौधा रस्म का सराहनीय बताया है कुमावत ने बताया कि पौधा रस्म के साथ पौधौ को तिलक लगाकर आदर सत्कार किया गया, मंगल गीत गाये गये, दूल्हा विनोद कुमावत ने कहा कि पौधा रस्म वास्तविक सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है
इस मायरा पौधा रस कार्यक्रम में भरत कुमावत, गोविन्द कुमावत, शंकरलाल कुमावत, हुलाजी, बाबुलाल, विक्रम कुमावत , जगदीश कुमावत,दिनेश कुमावत, हितेश कुमावत, छगन लाल,भावेश कुमावत, गीता देवी- देवाराम कुमावत, आकाश कुमावत, भरत कुमावत, छगन कुमावत, ईश्वर कुमावत, चिटु कुमावत,मोहनलाल, दिनेश कुमावत, रतनलाल कुमावत,किशन कुमार, जयेश भाई,गोपाल कुमावत, लक्ष्मण कुमार, हरमीत कुमावत, रूदराज कुमावत, आदित्य कुमावत, सिध्दू कुमावत,सहित पर्यावरण प्रेमी व गाँव वासी उपस्थित रहे थें ।
यहां भी देखिए और शेयर करे https://youtu.be/lwEHLTFzjzo
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें