जालोर जिले में जन आक्रोश यात्रा को मिल रहा जनता का भारी समर्थन प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित हो रही चोपाल - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली - JALORE NEWS
![]() |
Jan-Aakrosh-Yatra-is-getting-huge-support-from-the-public-organized-at-each-Gram-Panchayat |
जालोर जिले में जन आक्रोश यात्रा को मिल रहा जनता का भारी समर्थन प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित हो रही चोपाल - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली - JALORE NEWS
जालौर ( 8 दिसम्बर 2022 ) भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा की बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे कांग्रेस की नाकामियों और कुनितियो को
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा पूरे राजस्थान में चल रही जन आक्रोश यात्रा के तहत जालोर जिले में भी 5 विधानसभाओं में यात्रा जिला प्रभारी प्रतापपुरी महाराज जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली सांसद देवजी पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, यात्रा जिला संयोजक गजेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला प्रमुख राजेश राणा, आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित साचोर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी भाजपा नेता दानाराम चौधरी, सभापति गोविंद टांक उप जिला प्रमुख पेपीदेवी चौधरी एवं सभी मोर्चा जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष एवम मंडल प्रभारी एवं सभी मंडल पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य एवं नगरपालिका पार्षद के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन चल रहा है ।
जन आक्रोश यात्रा जिले के प्रत्येक विधानसभाओं से आयोजित की जा रही है यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चोपाल आयोजित की जा रही है जिसमे महिला चोपाल, युवा चोपाल आदि आयोजित की का रही है ।
यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की प्रदेश की सरकार को नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है । कांग्रेस सरकार में आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रह है ।
कांग्रेस लोक लुभावने वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन अभी तक कोई वादा पूरा नहीं किया है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने यात्रा में कहा की राजस्थान में राहुल गांधी ने 4 साल पहले 10 तक गिनती गिनकर 10 दिन में किसानों के कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन 4 साल में में भी वादा पूरा नहीं कर सकी है ।
जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा की पूरे प्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा किया गया था उसमे भी कांग्रेस नकारा साबित हुई है । कांग्रेस जूठे वादे करके आम जनता को गुमराह कर रही है ।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा की राजस्थान में प्रधानमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना को कांग्रेस सरकार द्वारा नाम बदल कर चिरंजीवी योजना किया है जिससे प्रवासी बंधुओ को इसका लाभ प्राप्त नहीं हो रह है ।
भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने कहा की जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर अनियमितता है अधिकांश जगहों पर चिकित्सकों के पद रिक्त है जिसके कारण लोगो को निजी चिकित्सालयो में इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
जिला प्रमुख राजेश राणा ने कहा को कांग्रेस राज में विद्यालय में शिक्षको पद रिक्त पड़े है रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है स्कूलों में लाइट की व्यवस्था है है इसके लिए राज्यसरकार कोई भी ठोस कार्य नही कर रही है ।
जिला मीडिया प्रभारी भावेश सोनी ने बताया की जन आक्रोश यात्रा को प्रत्येक विधानसभाओं में प्रदेश स्तर एवम जिला स्तर के नेता संबोधित कर रहे है ।
यात्रा का जगह जगह पर फूल मालाओं ढोल से स्वागत हो रहा है लोगो का भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।
प्रदेश द्वारा यात्रा में एक शिकायत पेटी रखी गई है जिसमे हजारों को संख्या में शिकायते प्राप्त हो रही है ।
प्रदेश द्वारा जारी किए टोल फ्री नंबर 8140200200 नंबर पर मिसकॉल करके लोग जन आक्रोश यात्रा से सीधे जुड़ रहें है ।
जिले में चल रही जन आक्रोश यात्रा को वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्रसिंह बालावत सांवलाराम देवासी वनेसिंह गोहिल शंकरसिंह राजपुरोहित पायल परसमुरिया, कमलेश दवे, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी धनाराम पुरोहित ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेमराज देसाई किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुंखाराम राजपुरोहित गजेंद्रसिंह सिसोदिया ओबाराम देवासी मंजू सोलंकी डॉ रमेश राणा मिश्रीमल मेघवाल मेहबूब खां मंगलसिंह सिराणा जबरसिंह तुरा रामप्रकाश चौधरी दीपसिंह धनानी हरीश राणावत, प्रकाश छाजेड़ पुखराज राजपुरोहित जसराज राजपुरोहित मंजीराम चौधरी बंसीलाल सुथार ऊकसिंह परमार सिलासन ईश्वरसिंह थुंबा भैरूदान चारण मेघराज चौधरी महेंद्रसिंह झाब ठाकराराम मेघवाल डॉ शीला बिश्नोई पवनी मेघवाल प्रवीण माली भूरसिंह देवकी लाखाराम देवासी जितेंद्र सरगरा सुशीला सेन महेंद्र मुणोत प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित विमला चौहान किरण भारतीय ढोमीदेवी राजपुरोहित सविता देवी राणा कैलाश कंवर पुरोहित भावेश सोनी मुकेश राजपुरोहित चंद्रकांत सुंदेशा देवेंद्र सुथार डिंपलसिंह चौहान भरतसिंह भोजाणी रमेश सोनी पुनासा, मोतीराम चौधरी मुकेश खंडेलवाल हनुमान प्रसाद भादू चुन्नीलाल पुरोहित खेजड़ीयाली महेंद्र चौधरी नरेगाराम पटेल अमीनचंद जैन गेनाराम मेघवाल महेंद्र पुरोहित तवाव मीरा देवासी सुरेश राजपुरोहित पुखराज चौधरी बगेटी इंदरसिंह राणावत प्रवीण दवे शंभूसिंह राव नरिगाराम चौधरी बिशनसिंह सोलंकी सुरेश वैष्णव प्रकाश सेन तगाराम जीनगर मोहब्बतसिंह गुंदाऊ नाथूसिंह तिखी दुर्गाराम चौधरी पहाड़सिंह राव बोरली दिनेश भाटी ललित राजपुरोहित साचोर प्रकाश जांगू कोटडा मोहन लालमीणा रमेश मेघवाल इंदर गर्ग मनोहर राणा उर्मिला दर्जी अंजना सोलंकी सहित भाजपा के वरिष्ट नेता, पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि संबोधित कर रहे है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें