पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं का हुआ निस्तारण - JALORE NEWS
![]() |
The-collector-disposed-of-the-grievances-in-the-publi-hearing-organized-in-Asana |
कलक्टर ने आसाणा में आयोजित जनसुनवाई में परिवेदनाओं का किया निस्तारण - The collector disposed of the grievances in the public hearing organized in Asana
जालौर ( 1 दिसम्बर 2022 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने सायला पंचायत समिति की आसाणा ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने विद्युत एवं पेयजल संबंधी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान ग्रेवल सड़कों को सुधारने, नामान्तकरण, बंटवाड़ा, ढीले विद्युत तारों को दुरूस्त करवाने, पेयजल आपूर्ति इत्यादि से संबंधित कुल 24 परिवाद प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अघिक लाभ उठाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा व तहसीलदार कौशल्या जांगिड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाएँ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, सायला विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दिनेश जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलेभर में हुआ ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
जिलेभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत रानीवाड़ा कुसुमलता चौहान द्वारा मेडा तावीदर, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी द्वारा लेटा, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी द्वारा कोटकास्तां, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा पावटा, तहसीलदार सांचौर रामस्वरूप जौहर द्वारा चौरा, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी द्वारा अजीतपुरा, तहसीलदार भीनमाल रामसिंह द्वारा भागलभीम, तहसीलदार चितलववाना द्वारा रामपुरा, बागोड़ा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार द्वारा धुम्बडिया, विकास अधिकारी जालोर द्वारा सामतीपुरा व देबावास, तहसीलदार रानीवाड़ा रामलाल द्वारा बामनवाड़ा, बागोड़ा तहसीलदार चमनलाल सियोल द्वारा जेरण में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें