जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने ली ई.आर. प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक - JALORE NEWS
![]() |
The-state-government-is-always-striving-for-the-welfare-of-the-common-man. |
राज्य सरकार आमजन के हित के लिए सदैव प्रयासरत-पुखराज पाराशर - The state government is always striving for the welfare of the common man - Pukhraj Parashar
जालोर ( 4 दिसम्बर 2022 ) जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि नर्मदा परियोजना के ई.आर.प्रोजेक्ट के तहत 31 दिसम्बर तक भीनमाल शहर को नर्मदा के पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी तथा 14 जनवरी, 2023 को मकर संक्रांति पर इसका विधिवत् शुभारंभ किया जायेगा।
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भीनमाल में ई.आर.प्रोजेक्ट के संबंध में आयोजित विस्तृत समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में भीनमाल शहर के लिए महत्वपूर्ण ई.आर.प्रोजेक्ट को विशेष प्राथमिकता दी गई है वही जिले में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं। उन्होंने नर्मदा संघर्ष समिति के सदस्यों सहित भीनमाल के नागरिकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित के लिए सदैव प्रयासरत है जिसके परिणामस्वरूप शीघ्र ही भीनमाल शहर के लोगों को नर्मदा का जल उपलब्ध होगा। उन्होंने नर्मदा परियोजना के ई.आर.प्रोजेक्ट की प्रगति व वर्तमान स्थिति के संबंध में नर्मदा परियोजना के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से नये वर्ष में भीनमाल शहर को नर्मदा का पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने नर्मदा संघर्ष समिति की प्रयासों की भी प्रशंसा की।
ई.आर.प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता के.एल.कान्त ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा ई.आर.ट्रांसमिशन मैन परियोजना से 256 गांवों एवं भीनमाल शहर को पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन डेडवा, डेडवा से पालड़ी रॉ वाटर पाईप लाईन, पालड़ी सोलंकियान हेडवर्क्स, पालड़ी-खारा-भीनमाल पाईप लाईन, खारा पम्पिंग स्टेशन, भीनमाल पम्पिंग स्टेशन, भीनमाल-रामसीन पाईप लाईन, पालड़ी-अगड़ावा पाईप लाईन की वर्तमान प्रगति व वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्हांने बताया कि भीनमाल पम्पिंग स्टेशन में पम्प हाउस, स्वीच यार्ड, पम्प मशीनरी व स्वच्छ जलाशय का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है वही फिनिंशिंग कार्य, केबलिंग व टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है।
बैठक के उपरान्त जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने जनता के ज्ञापन लेकर समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, पीएचईडी भीनमाल के अधिशाषी अभियंता (प्रोजेक्ट) हरिराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमन्त वैष्णव, डिस्कॉम भीनमाल के अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा, पीएचईडी भीनमाल के सहायक अभियंता अनिल कुमार वर्मा, नर्मदा संघर्ष समिति के मोहनसिंह सिसोदिया, शेखर व्यास, श्याम खेतावत, दिनेश दवे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें