अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 5 व 6 दिसम्बर को - JALORE NEWS
![]() |
Distribution-of-question-papers-of-half-yearly-examination-on-5th-and-6th-December |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 5 व 6 दिसम्बर को - JALORE NEWS
जालौर ( 4 दिसम्बर 2022 ) जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 5 व 6 दिसम्बर को किया जायेगा।
जिला समान परीक्षा (माध्यमिक) के संयोजक जबरसिंह देवड़ा ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए 5 दिसम्बर को जिले के राउमावि सांचौर नोडल केन्द्र पर सांचौर, चितलवाना व सरनाऊ ब्लॉक के विद्यालयों को तथा राउमावि भीनमाल नोडल केन्द्र पर भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा व बागोड़ा ब्लॉक के विद्यालयों को तथा 6 दिसम्बर को राउमावि जालोर नोडल केन्द्र पर जालोर, आहोर व सायला ब्लॉक के विद्यालयों को प्रश्न-पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समस्त संस्था प्रधान अपने विद्यालय का प्रश्न पत्र मुद्रण शुल्क अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे तथा चैक द्वारा शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा। सभी संस्था प्रधान समय पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था में सहयोग करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें