Jalore News
खुशखबरी: मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले में स्वीकृत हुए चार नए दवा वितरण केन्द्र - JALORE NEWS
![]() |
Four-new-drug-distribution-centers-approved-in-the-district-under-Chief-Minister-s-Free-Medicine-Scheme |
खुशखबरी: मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले में स्वीकृत हुए चार नए दवा वितरण केन्द्र - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जनवरी 2023 ) जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत 4 नए दवा वितरण केन्द्र खोले गए हैं जो 24 घंटे संचालित किये जायेंगे।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. भजन डूडी ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित दवा वितरण केन्द्रों पर अत्यधिक कार्य भार को देखते हुए दवा वितरण केन्द्र खोला जायेगा जो निरन्तर 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा। इसके साथ ही दो डीडीसी व एमसीएच विंडो में और एक ट्रोमा सेन्टर में डीडीसी खुलेगी जो निरन्तर 24 घण्टे क्रियाशील होगा।
उन्होंने बताया कि एमसीएच व ट्रोमा सेन्टर के बीच में अत्यधिक दूरी होने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए निरंतर 24 घण्टे अब ट्रोमा सेन्टर में व एक ओपीडी के लिए अलग से डीडीसी कार्य करेंगी जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें