नर्सिंग छात्रों ने लिया नशामुक्ति एव संस्कृति बचाओ संकल्प - JALORE NEWS
![]() |
Nursing-students-resolved-to-save-culture-and-de-addiction |
नर्सिंग छात्रों ने लिया नशामुक्ति एव संस्कृति बचाओ संकल्प - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जनवरी 2023 ) मारवाड़ी व्यूज एव नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के सयुंक्त तत्वाधान में मरवारी व्यूज द्वारा चलाये जा रहे नया साल नया मिशन नया संकल्प का आयोजन शहर में स्थित संस्कार एजुकेशन सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ ,
जिसमे मारवाड़ी व्यूज के संस्थापक ओमप्रकाश दहिया जी ने बताया कि आज की वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि युवा गलत विचारधारा का शिकार हो रही है ,पच्छिमी संस्कृति का भारतीयों पर हावी होने जिससे निपटना आवश्यक है इसी बीच विशेष अथिति सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ पवन ओझा ने बताया कि युवा एव विधार्थियो को नशे से दूर रहना चाहिए एवं उनको नशे के दुष्प्रभाव को प्रचार प्रसार के माध्यम से जनहित में प्रसारित कर सजगता का सन्देश देना चाहिए , एव इसी कड़ी में अथिति के रूप में उपस्थिित ।
नर्सिंग छात्र संग़ठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि आज हर क्षेत्र में क्षेत्रीय भाषा का होना जरूरी है जिससे लोगो की मुख्य समस्या से जुड़ा जा सके , राजस्थानी भाषा को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा मिलना चाहिए जिससे लोग अपनी संस्कृति के प्रति हीनभावना का शिकार न होना पड़े तथा इस अवसर पर सभी विधार्थियो से प्रतिज्ञा ली कि जीवन मे नशा नही करेंगे और दूसरों को भी न करने का सुझाव देंगे , मोबाइल का सदुपयोग करेंगे इसी बीच जिलामहासचिव सतीश मालवीय ने सभी का आभार जताते हुए इस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिये हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जिलासचिव भरत देवपाल , कमलेश सोलंकी , प्रकाश वालेरा , अशोक परमार , मुकुल पालीवाल , अल्खा , जमना , पिंकी , दीपिका वैष्णव सहित समस्त नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें