रहवासी घरों में हुई 6 नकबजनी की वारदातों का खुलाशा, एक मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का पर्दाफाश - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-arresting-02-accused |
02 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफ़लता - Success in arresting 02 accused
बाड़मेर ( 13 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय गठित पुलिस टीम द्वारा रहवासी घरों में हुई 6 नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का विवरणः -
दिनांक 24.04.2022 को प्रार्थी श्री रामदेव पुत्र श्री करनाराम जाति जाट निवासी रामसर का कुंआ ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22.04.2022 को शाम के समय पडोस में शादी होने से परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे पिछे से मौका देखकर अज्ञात मुलजिमानों ने कमरो का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर रहवासी घर में रखे हुए सोने व चांदी के जेवरात व 20 हजार रूपये नकदी इसी प्रकार मेरे पडोसी चंद्रवीर के घर से भी अज्ञात मुलजिमान द्वारा ताले तोडकर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात को चुराकर ले गया वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण आरम्भ किया गया।
दिनांक 22.04.2022 को प्रार्थी श्री राजूराम पुत्र हरचंदराम व गुमनाराम पुत्र भीखाराम जातियान मेघवाल निवासीयान करणपुरा महाबार ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21.04.2022 को शाम के समय पडोस में शादी होने से परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे पिछे से मौका देखकर अज्ञात मुलजिमानों ने कमरो का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर रहवासी घर में रखे हुए सोने व चांदी के जेवरात को चोरी कर लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण आरम्भ किया गया।
दिनांक 23.01.2022 को प्रार्थी श्री लुम्भाराम पुत्र पूनमाराम जाति जाट निवासी राईकों की ढाणी सरणू ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22.01.2022 को शाम के समय पडोस में शादी होने से परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे पिछे से मौका देखकर अज्ञात मुलजिमानों ने कमरो का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर रहवासी घर में रखे हुए सोने व चांदी के जेवरात को चोरी कर लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण आरम्भ किया गया।
दिनांक 08.09.2022 को प्रार्थी श्री अचलाराम पुत्र बालाराम जाति जाट निवासी सरणू चिमनजी ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.09.2022 को शाम के समय पडोस में शादी होने से परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे पिछे से मौका देखकर अज्ञात मुलजिमानों ने कमरो का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर रहवासी घर में रखे हुए सोने व चांदी के जेवरात को चोरी कर लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण आरम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही :-पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा उक्त प्रकरणों में वारदातों का खुलासा करने हेतु थाना स्तर पर श्री मेहाराम हैडकानि 77 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गहन अनुसंधान के दौरान संदिग्ध दमाराम पुत्र नारणाराम जाति जाट निवासी सारणों का तला होडू पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर को सरहद सरणू से दुसरी वारदात करने की फिराक में रैकी करते हुए को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी दमाराम ने उपरोक्त वारदातों को करना स्वीकार किया तथा उक्त वारदातों को अंजाम देने के लिए खेड रोड बालोतरा से एक युनिकोर्न मोटरसाईकिल को चुराया जाकर उक्त मोटरसाईकिल से वारदातें कारित करने के उपयोग में लेना पाया गया है। मुलजिम दमाराम के द्वारा उक्त वारदात को कारित कर चुराया गया माल को अपने ही गांव के सोहनलाल पुत्र हस्तीमल सोनी को बेचना बताने पर उक्त सोहनलाल को गिरफतार किया जाकर चोरी हुए माल को बरामद किये जाने के प्रयास जारी है तथा प्रकरणो मे अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
तरीका वारदातः- उक्त मुलजिम दमाराम के द्वारा दिन के समय में इधर उधर घूमकर जिस जगह शादी के टेंट लगे होते है वहां जाकर आस पडोस में पूछताछ कर शादी की डीजे नाईट का पता कर रात्री के समय वहां पहूंच कर डीजे नाईट के समय उस शादी वाले घर के आसपास में स्थित घरों में घुसकर वारदात को अंजाम देता है ताकि डीजे की तेज आवाज की धुन की वजह से ताले तोडते समय किसी को केई पता नहीं चले तथा उक्त परिवारों के लोग डीजे की धुन पर नाचने गाने में व्यस्त रहने से उक्त वारदात को अंजाम देता है।
नोटः- उक्त वारदात का खुलासा करने में मेहाराम हैड कानि. 77 का विशेष योगदान रहा हैं।
पुलिस टीमः-
1. श्री अनिल कुमार निपु पूर्व थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
2. श्री जाकीर अली उ.नि.पु.
3. श्री मेहाराम हैडकानि नं. 77
4. श्री मोहनलाल कानि. 692
5. श्री नारणाराम कानि 145
6. श्री जोगाराम कानि 931
7. श्री प्रदीप कानि 1475
8. श्री हंसराम कानि 1826
9. श्री चंद्रशेखर कानि 07
10. श्री वीरेन्द्र चौधरी कानि 1702
11. श्री भंवरसिंह ड्राईवर कानि 1159 पुलिस थाना शिव
12. श्री रामाराम कानि 1239 पुलिस थाना सिणधरी
13. श्री उदाराम कानि 1203 पुलिस थाना सिणधरी
14.. श्री शिवरतन कानि साइबर सैल एसपीओ बाडमेर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें