एटीएम मशीन से छेडछाड, फ्रोड कर पैसे निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
4-miscreants-of-interstate-gang-arrested-for-tampering-with-ATM-machine-withdrawing-money-by-fraud |
एटीएम मशीन से छेडछाड, फ्रोड कर पैसे निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 13 जनवरी 2023 ) एटीएम से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बाड़मेर पुलिस ने पर्दाफाश किया। उत्तरप्रदेश के कानपुर की इस गैंग को बाड़मेर के एक नागरिक की जागरूकता व पुलिस की तत्परता के चलते बाड़मेर में एटीएम में छेड़छाड़ करना पडऩा भारी पड़ गया। पुलिस ने कानपुर के रहने चार जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पचास हजार रुपए व कई एटीएम कार्ड बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वर्तमान में बढतें हुई एटीएम से फ्रोड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनंदसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री चैन प्रकाश उप निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर व जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री महिपालसिंह हैड कानि के निर्देशन में एसबीआई एटीएम से छेडछाड व फ्रोड की घटना के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 29/2023 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में गठित टीम द्वारा चार शातिर ठगो को गुंगा पुलिस थाना शिव से दस्तयाब कर मुलजिमान से विभिन्न बैंको के काफी संख्या में एटीएम कार्ड व ठगी की 50,000 रूपये की राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण -
केन्द्रीय बस स्टेंड बाड़मेर के निकट स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे एक एटीएम से गुरूवार दोपहर चार जनों ने पचास हजार रुपए निकाले और बस स्टेंड से रोडवेज बस में बैठकर जैसलमेर की तरफ रवाना हो गए। शाखा प्रबंधक एसबीआई बैंक प्रतापजी की प्रोल बाड़मेर द्वारा अपनी बैंक शाखा के एटीएम के साथ छेड़छाड़ व फ्रोड कर रूपये निकालने व संदिग्ध ट्रांजेक्शन होने के संबंध में अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेंर में लिखित रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण संख्या 29/2023 दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
एसबीआई एटीएम के साथ छेडछाड कर फ्रोड कर रूपये निकालने के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए निर्देशानुसार श्री चैन प्रकाश उ.नि. व जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री महिपालसिंह हैड कानि मय टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करते हुए संदिग्धान की तलाश व आसूचना से संदिग्धान 01. अमितसिंह पुत्र शिवभान जाति ठाकुर निवासी मकान नम्बर 242 तहसील नरवल उतरप्रदेश, 02. रविन्द्रसिह पुत्र हनुमानसिह राजपूत निवासी सरुवा, आलापुर पुलिस थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उतरप्रदेश, 03. राजसिह पु्त्र श्री गंगासिह जाति राजपूत पेशा पढाई निवासी पनकी पुलिस थाना पनकी जिला कानपुर शहर उतरप्रदेश व 04. कल्याणसिह उर्फ कल्लु पुत्र शिवसिह राजपूत निवासी इश्वरींगज कानपुर पुलिस थाना संचेडी, जिला संचेङी उतरप्रदेश को सहरद गुंगा पुलिस थाना शिव से लगातार पीछा, निगरानी रखते हुये शातिर बदमाशान को दस्तयाब करने व उक्त मुलजिमान से विभिन्न बैंको के काफी संख्या में एटीएम कार्ड व ठगी की 50,000 रूपये की राशि बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
मुलजिमान से पूछताछ की गई तो मुलजिमान ने अपने स्वयं के एटीएम कार्ड से विभिन्न बेंको के एटीएम मशीनो से रूपये निकालने के दौरान एटीएम के साथ एक विशेष तरीका वारदात अपनाकर ठगी करते है तथा पुनः बैंक के हेल्प लाईन नम्बर पर कॉल करके अपने रूपये मशीन से विड्रोल नही होने की शिकायत दर्ज करवाकर बैंको से पुनः रूपये अपने खातों में रिफण्ड करवातें है तथा उक्त वारदातें राजस्थान, उतरप्रदेश, महाराष्ट्र इत्यादी विभिन्न राज्यों में वारदातें कर लाखों रूपये निकालना स्वीकार किया है। मुलजिमानों से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
कोतवाली थानाधिकारी चैनप्रकाश व जिला स्पेशल सेल प्रभारी महीपालसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चारों संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम पता अमितसिंह पुत्र शिवभान निवासी नरवल, रविन्द्रसिंह पुत्र हनुमानसिंह निवासी सरुआ, राजसिंह पुत्र गंगासिंह निवासी पनकी, कल्याणसिंह उर्फ कल्लू पुत्र शिवसिंह निवासी ईश्वरम जिला कानपुर उत्तरप्रदेश बताया और बाड़मेर के एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए पचास हजार रुपए निकालना स्वीकार किया। पुलिस ने रुपए बरामद किए और इनके एटीएम कार्ड जब्त कर इन्हें गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
देश भर में लाखों की धोखाधड़ी
इन्होंने बताया कि दो दिन पहले भीलवाड़ा में एक एटीएम से डेढ़ लाख रुपए धोखाधड़ीपूर्वक निकाले। बीते डेढ़ वर्ष में राजस्थान, उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र सहित देश भर में घूम-घूम कर लाखों रुपए निकाले, लेकिन कहीं भी पकड़ में नहीं आए।
कार्यवाही में शामिल टीम -
1. श्री चैन प्रकाश उप निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
2. श्री महिपाल सिंह हैड कानि 926 डीएसटी प्रभारी जिला बाड़मेर
3. श्री अर्जुनिंसह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
4. श्री रतनसिंह कानि 1401 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
5. श्री रामस्वरूप कानि 770 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
6. श्री मोहनलाल कानि 20, डीएसटी बाड़मेर
7. श्री शिवरतन कानि 98 डीएसटी बाड़मेर
8. श्री स्वरूपसिंह कानि चालक 12 डीएसटी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें