गहने चुराकर ले जाने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
![]() |
Two-accused-arrested-for-stealing-jewelry |
गहने चुराकर ले जाने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
जालौर ( 13 जनवरी 2023 ) हर्षवर्धन अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साधार एवं श्री शंकरलाल वृताधिकारी रानीवाड़ा के सुपरविजन में गठित टीम ने दिनांक 18.12.2022 की रात्री मे प्रार्थी श्री प्रतापजी पुत्र उकाली जाति पुरोहित निवासी जैतपुरा पुलिस थाना रानीवाडा के मकान में रात्री में अर्न्तराज्य गैंग द्वारा मकान के ताले तोड़कर सोने के गहने चुराकर ले जाने के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 243 दिनांक 19.12.2022 धारा 457, 380 भादस पुलिस थाना रानीवाडा में पूर्व में 8 आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया था.
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियान से अनुसंधान करने पर घटना में शरीक अन्य मुलजिमान की तलाश हेतु श्री हुसेन खा सउनि मय जाब्ता को मुम्बई महाराष्ट्र भेजने पर टीम द्वारा प्रकरण में शरीक दो और आरोपियों व घटना में प्रयुक्त इनोवा कार को दस्तयाब कर मुलजिम मुस्तफा युनुस खा उर्फ बटला शोएब व मोहम्मद नाजिम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इनोवा कार को बरामद किया गया। उक्त आरोपियान से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
1. मुस्तफा युनुस खां उर्फ बटला शोएब पुत्र युनुस खां उम्र 33 साल जाति सुन्नी मुसलमान स्थाई निवासी मौलानी पोस्ट तैयबपुर थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज राज्य बिहार हाल निवासी प्लॉट नं. 19 एफ लाईन रुम नं. 03 हरी मंजिद के सामने गोवंडी, शिवाजी नगर मुम्बई (महाराष्ट्र), 4000431
2. मोहम्मद नाजिम पुत्र युनुस अहम्मद उम्र 52 साल जाति सुन्नी मुसलमान स्थायी निवासी काशीराम कॉलोनी, रामलीला ग्राउड पुलिस थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर राज्य उत्तरप्रदेश हाल निवासी बांद्रा, बहराम पाढा. मकरानी गली, ईस्ट मुम्बई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें