महेन्द्रा बोलेरो मैक्सी चोरी के प्रकरण मे वाछित मुलजिम गिरफतार वाहन बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-recovering-wanted-accused-arrested-vehicle-in-case-of-Mahindra-Bolero-Maxi-theft |
महेन्द्रा बोलेरो मैक्सी चोरी के प्रकरण मे वाछित मुलजिम गिरफतार वाहन बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 20 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व वृताधिकारी वृत बाडमेर के निकट सुपरविजन मे श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व में वाहन चोरी की रोकथाम व अज्ञात वाहन चोरो की धरपकड़ हेतु हरिराम सउनि व रंगाराम हैड कानि के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र शोभसिंह जाति जाट निवासी बायतु पुलिस थाना बायतु को प्रकरण संख्या 460/22 धारा 379 भा.दं.सं. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मे गिरफतार करने मे सफलता हासिल की ।
घटना का विवरण -
दिनांक 04.10.2022 को प्रार्थी श्री चिरजीवगिरी पुत्र श्री मोहनगिरी जाति गौस्वामी निवासी शिव मंदिर गली,गाघीनगर बाडमेर ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी बोलेरो मैक्सी नम्बर आरजे 04 जीए 8666 जो गाधी नगर बाडमेर मे अपने घर के आगे से कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 460/22 धारा 379 भा.दं.सं. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में दर्ज कर माल मुलजिम की तलाश पतारसी शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस -
प्रकरण मे गहन अनुसंधान करते हुए मुलजिम मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र शोभसिंह जाति जाट निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु की तलाश पतारसी जगह बजगह की गयी तथा कई जगह दबीस दी गयी लेकिन आरोपी पुलिस पकड से भागता रहा। इस दौरान जोधपुर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया था जिसे प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर मुकदमा मे पुछताछ की गयी तो दौराने पुछताछ कोतवाली हल्का से 1 स्कार्पियो, 1 बोलेरो केम्पर व 1 बोलेरो मैक्सी गाडी की चोरी करना स्वीकार किया है जो उक्त स्कार्पियो व बोलेरो कैम्पर को पहले ही बरामद की जा चुकी है। आरोपी मोहनलाल उर्फ मुन्ना को गिरफतार कर मुकदमा मे चोरी किया गया वाहन बोलेरो मैक्सी को बरामद करने मे सफलता हासिल की। उक्त कार्यवाही मे भरतकुमार कानि 1132 की विशेष भुमिका रही।
पुलिस टीम -
1. श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
2. श्री हरीराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
3. श्री रंगाराम हैड कानि 449 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
4. श्री रावताराम हेड कानि 252 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
5. श्री भरत कुमार कानि 1132 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
6. श्री नखतसिंह कानि 627 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें