ई.आर. प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
ER-Instructions-given-to-the-departmental-officers-after-inspecting-the-works-of-the-project |
ई.आर. प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 21 जनवरी 2023 ) जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने शुक्रवार को नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन पेयजल परियोजना के मुख्य हैडवर्क्स, पालड़ी सोलंकियान व हैडवर्क्स पर चल रहे विभिन्न कार्यों रॉ-वाटर रिजवायर क्षमता 2130 एमएल व डेडवा स्थित रॉ-वाटर पम्प हाउस से पालड़ी स्थित क्लेरी पलोकुलेटर, फिल्टर हाउस, स्वच्छ जलाशय, मुख्य पम्प हाउस, स्विच यार्ड इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी व सांचौर उपखण्ड अधिकारी रवि गोयल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कार्यों की प्रगति देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र पालड़ी से खारा पम्प हाउस तक शीघ्र पानी की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् उन्होंने पालड़ी से खारा पाईप लाईन, खारा हैडवर्क्स पर पम्प हाउस व स्विच यार्ड में पम्प मशीनरी, केबलिंग व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों एवं फर्म के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि इसी सप्ताह पालड़ी स्थित हैडवर्क्स पर स्थापित पम्प मशीनरी का टेस्टिंग कार्य पूर्ण करें तथा खारा व भीनमाल स्थित हैडवर्क्स पर समस्त कार्य पूर्ण कर इस माह के अंत तक भीनमाल शहर के क्षेमकरी माता पम्पिंग स्टेशन तक पानी पहुँचाने की ट्रायल पूर्ण करें एवं इसके पश्चात् शीघ्र भीनमाल शहर को जलापूर्ति के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करावें।
उन्होंने परियोजना वृत सांचौर के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंताओं को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें