विशेष योग्यजनों के हित में राज्य सरकार सदैव प्रतिबद्ध -विशेष योग्यजन आयुक्त - JALORE NEWS
![]() |
Specially-abled-people-s-problems-resolved-in-mobile-court-hearing |
विशेष योग्यजन मोबाईट कोर्ट सुनवाई में विशेष योग्यजनां की समस्याओं का हुआ समाधान - Specially abled people's problems resolved in mobile court hearing |
जालौर ( 21 जनवरी 2023 ) विशेष योग्यजन आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ के तहत ‘‘विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट सुनवाई’’ का आयोजन कर परिवाद प्राप्त किए गए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित विशेष मोबाइल कोर्ट सुनवाई में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा द्वारा दिव्यांगजनों की विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र, परिवहन पास, पीपीओ, स्कूटी व ट्राई साईकिल सहित विभिन्न उपकरणों के लिए आवेदन सहित विभिन्न प्रकार के परिवाद प्राप्त कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
सुनवाई के दौरान विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के हित में सदैव प्रतिबद्ध है तथा इसी कड़ी में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।
उन्होंने विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष योग्यजनों को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जावें।
मोबाईल कोर्ट सुनवाई में उपस्थित हुए विशेष योग्यजन भीनमाल निवासी जैनकराम पुत्र साजनराम ने विशेष योग्यजन आयुक्त के समक्ष परिवाद प्रस्तुत करते हुए अवगत करवाया कि उसे काउंसलिंग होने के उपरान्त भी नियुक्ति आदेश नहीं दिया जा रहा हैं। इस संबंध में विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने जिला शिक्षाधिकारी को महात्मा गांधी विद्यालय करड़ा में कार्यरत परिवादी जैनकराम को रा.उ.प्रा.वि. बिजराणा ढाणी के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। रोडवेज से संबंधित परिवादी चूरा निवासी लक्ष्मण कुमार व प्रकाश कुमार के परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारी को निर्देश देकर मौके पर ही इन्हें रियायती परिवहन पास जारी किए गए। इसी प्रकार दिव्यांग प्रमाण पत्रों के संबंध में 75 आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही मौजूद चिकित्सकों के दल द्वारा परिवादियों की जांच कर प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
मोबाईल कोर्ट सुनवाई के दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 170 परिवादी पहुँचे जिनकी मौके पर ही सुनवाई करते हुए विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा द्वारा उपस्थित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं का निस्तारण करवाया गया।
विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ में दिव्यांगों की समस्याओं का हुआ समाधान
जिले में 17 से 19 जनवरी तक जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा द्वारा जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निस्तारण किया गया एवं शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाईल कोर्ट सुनवाई आयोजित कर विशेष योग्यजनों के परिवाद सुने गए। जनसुनवाई के दौरान जिलेभर से 2 हजार से अधिक परिवादों को सुन उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस दौरान 589 दिव्यांगजनों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा रोडवेज द्वारा 24 विशेष योग्यजनों को रियायती पास प्रदान किए गए साथ ही 57 ट्राई साईकिल, 30 व्हील चेयर, 42 बैशाखी, 15 श्रवण यंत्र व 4 स्टीक का वितरण भी दिव्यांजनों को किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, तहसीलदार पारसमल राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक प्रवेश बोराणा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विशेष योग्यजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें