राजस्थान में 42 साल की सास और 27 साल के दामाद के साथ भागी , जो काम पुलिस नहीं कर पायी वह ग्रामीणों ने कर दिखाया क्या है पीछे कहानी जाने - JALORE NEWS
![]() |
What-the-villagers-did-what-the-police-could-not-do |
राजस्थान में 42 साल की सास और 27 साल के दामाद के साथ भागी , जो काम पुलिस नहीं कर पायी वह ग्रामीणों ने कर दिखाया क्या है पीछे कहानी जाने - JALORE NEWS
सिरोही ( 16 जनवरी 2023 ) एक दूसरे के प्यार में पागल होकर घर से फरार होने वाला सास और दामाद का प्रेमी जोड़ा (Damad and Saas Lover Couple) आखिरकार 15 दिन बाद पकड़ में आ गया है. राजस्थान में जो काम पुलिस नहीं कर पायी वह ग्रामीणों ने कर दिखाया. पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे सास और दामाद की तलाश के लिए हाथ पैर मारती रही पर प्रेमी जोड़ा पुलिस से दूरियां नापती रही, लेकिन ग्रामीणों ने चुटकी बजाते ही दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, राजस्थान में 42 साल की सास और 27 साल के दामाद की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी थी. आखिरकार 15 दिन बाद समाज ने दोनों को अपने शिकंजे में कस लिया. वाक्या सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके का है.
पुलिस उनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की, पर यह जोड़ा पुलिस पकड़ से बाहर ही घूमता रहा. ग्रामीणों को पाली से किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह जानकारी दी, तब यहां से कुछ लोग जाकर दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा. पुलिस ने सास को उसके पति के पास भेज दिया. वहीं, दामाद को उसकी बेटी के साथ रहने को कहा.
यहां भी न्यूज़ पढ़े सास को लेकर भाग : 27 साल दामाद , मामला जाने - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2023/01/Run-away-with-your-40-year-old-mother-in-law-27-year-old-son-in-law.html
ससुर को नशे में धुत्त कर दामाद ले भागा था सास को -The son-in-law ran away with the mother-in-law after getting the father-in-law drunk
उल्लेखनीय है सास लासी बीते दिनों अपने दामाद के साथ घर से फरार हो गई थी. इस घटना का अंजाम देने से पहले दामाद ने अपने ससुर के साथ शराब पार्टी की और उसे नशे में धुत्त कर दिया था. उसके बाद वह अपनी सास को लेकर फरार हो गया था. दामाद के जहां तीन बच्चे हैं वहीं सास के पांच बच्चे हैं. प्रेमी दामाद सास के साथ ही अपनी एक बेटी को भी ले गया था. शराब का नशा उतरने के बाद ससुर रमेश को पता चला कि उसकी पत्नी को दामाद लेकर भाग गया तब वह पुलिस की शरण में पहुंचा था.
तीन बच्चे का पिता है दामाद - son-in-law is the father of three children
तीन बच्चे का पति 1 जनवरी को अपनी प्रेमिका (सास) को लेकर घर से फरार हो गया था. दामाद ने पहले ससुर को छककर शराब पिलाई. शराब के नशे में धुत्त ससुर बेसुध हो गया. इसी दौरान दोनों घर से भाग निकले.अगले दिन जब ससुर को होश आया तो उसने पत्नी की तलाश की. पता चला कि दामाद के साथ सास फरार हो गई है. पुलिस ने अनादरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इधर बेटी से जब प्रेम प्रसंग के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बेटी ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
सास बोली- पति मारता है, इसलिए दामाद के साथ चली गई -Mother-in-law said- Husband kills, so went with son-in-law
दामाद के साथ फरार होने वाली महिला लासी ने पुलिस के सामने कहा कि पति उसके साथ मारपीट करता है, इसलिए वह जंवाई के साथ भाग गई थी.जांच अधिकारी मोड़ सिंह ने बताया कि महिला लासी को उसका पति रमेश जोगी आए दिन मारपीट करता था. इसी के चलते वह दामाद के साथ घर छोड़कर बाहर चली गई थी. घर से फरार होने के बाद दोनों पहले समेरपुर गए. बाद में वहां से पाली पहुंचे. इस बीच दोनों ने वहां मजदूरी कर अपना पेट भरा. पुलिस ने बताया कि अब दोनों ने सामाजिक स्तर पर मंदिर के सामने अपने पति और पत्नी के साथ रहने का संकल्प लिया है.
दामाद और सास के बीच पहले से है प्रेम प्रसंग - There is already a love affair between son-in-law and mother-in-law
पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ. पुलिस पड़ताल में पाया गया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी को अपने घर में आने जाने के लिए महिला ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी. शादी के बाद महिला दामाद के साथ भी रहती थी. उसके साथ दिनभर के लिए मार्केट घूमने भी जाती थी. इसी दौरान महिली की बेटी और उसके दामाद को तीन बच्चे भी हो गए, लेकिन दामाद और प्रेमी सास के बीच प्रेम परवान चढ़ता रहा. और 1 जनवरी को दोनों ने अपनी नई दुनिया बसाने के लिए घर छोड़कर भाग गए. हालांकि, ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें