मोटरसाइकिल चोरी का वांछित मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
Wanted-criminal-of-motorcycle-theft-arrested |
मोटरसाइकिल चोरी का वांछित मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 16 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन मे श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व में वाहन चोरी की रोकथाम व अज्ञात वाहन चोरो की धरपकड़ हेतु भादरराम हेड कानि के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम द्वारा वाहन मुलजिम सोहनपुरी पुत्र किशनपुरी जाति गोस्वामी उम्र 23 साल पेशा ड्राइवरिंग निवासी दुधिया मुसलमानों की ढाणी, बाछड़ाउ पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर को प्रकरण संख्या 33/2023 धारा 379 भा.दं.सं. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मे गिरफतार करने मे सफलता हासिल की ।
यहां भी न्यूज़ पढ़े https://www.jalorenews.com/2023/01/Two-accused-arrested-for-stealing-jewelry.html
घटना का विवरण -
दिनांक 15.01.2023 को प्रार्थी श्री लूणसिह पुत्र श्री बाघसिह जाति रावणा राजपुत निवासी इन्द्रा कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला बाडमेर ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 04 एसजी 4373 जो इन्द्रा कॉलोनी बाडमेर से अपने घर के आगे दिनांक 17.12.2022 को शाम को खड़ी की हुई थी। जो दिनांक 17.12.2022 की रात्रि मे अज्ञात चोर चोरी करके ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण कर तलाश पतारसी शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस - सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए मुलजिम सोहनपुरी पुत्र किशनपुरी जाति गोस्वामी उम्र 23 साल पेशा ड्राइवरिंग निवासी दुधिया मुसलमानों की ढाणी, बाछड़ाउ पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर की तलाश पतारसी जगह बजगह की जाकर मुलजिम को दस्तयाब किया गया। जिसे मुकदमा मे पुछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है जो उक्त मोटरसाइकिल पहले से पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाडमेर मे जब्त की जा चुकी है। उक्त मुलजिम आले दर्जे का वाहन चोर है। जिससे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम -
1 श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
2 श्री भादरराम हैड कानि 551 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
3 श्री रमेश कुमार कानि 1749 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
4 श्री अर्जुनसिंह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें