एक रिवाल्वर मय कारतुस के साथ एक आरोपी गिरफ़तार करने मे सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Succeeded-in-arresting-an-accused-with-a-revolver-and-live-cartridges |
एक रिवाल्वर मय कारतुस के साथ एक आरोपी गिरफ़तार करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 16 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले मे अवैध हथियारो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री धर्मेंद्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय जिला डीएसटी टीम प्रभारी महिपालसिंह हैड कानि. मय टीम द्वारा एक आरोपी को दस्तयाब कर उनके कब्जा से एक रिवाल्वर मय एक कारतुस बरामद करने में सफलता हासिल की।
कार्यवाही पुलिसः- अवैध हथियारो के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय जिला डीएसटी टीम प्रभारी श्री महिपालसिंह हैड कानि. मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र मे रात्रीकालीन गश्त के दौरान मुलजिम दिनेश कुमार पुत्र श्री शेराराम जाति भील उम्र 24 साल निवासी वीरडों का तला, बिसारणिया पुलिस थाना धनाउ के कब्जा से एक रिवाल्वर मय एक कारतुस बरामद कर मुलजिम को गिरफ़तार करने में सफलता हासिल की गई।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2023/01/4-miscreants-of-interstate-gang-arrested-for-tampering-with-ATM-machine-withdrawing-money-by-fraud.html
पुलिस टीमः-
1 श्री मीठाराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ
2. श्री दुर्जनिंसह हैड कानि 711 पुलिस थाना धनाउ
3. श्री महिपालसिंह हैड कानि 926 प्रभारी डीएसटी बाडमेर
4. श्री गोपाल जाणी कानि 1502 पुलिस थाना धनाउ
5. श्री वैणीदानसिंह कानि 1389 पुलिस थाना धनाउ
6. श्री सताराम कानि 1503 पुलिस थाना धनाउ
7. श्री सुरेन्द्र कानि चालक 158 पुलिस थाना धनाउ
8. श्री शिवरतन कानि 98 डीएसटी बाडमेर
9. श्री लुम्भाराम कानि 1790 डीएसटी बाडमेर
10. श्री मोहनलाल कानि 20 डीएसटी बाडमेर
11. श्री स्वरूपसिंह कानि चालक 12 डीएसटी बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें