पशु चोरी वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 2 बकरे बरामद करने में सफलता -JALORE NEWS
![]() |
Animal-theft-incident-disclosed-four-accused-arrested-success-in-recovering-2-goats |
पशु चोरी वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 2 बकरे बरामद करने में सफलता -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 1 अप्रैल 2023 ) बाड़मेर जिले के अंदर बाड़मेर में पुलिस अधिकारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 बकरे बरामद करने मे सफलता हासिल की गई ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाङमेर के सुपरविजन में श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस टीम द्वारा पशु चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 बकरे बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरणः-
दिनांक 09.11.2022 को प्रार्थी श्री नवाब खां मुसलमान निवासी रतनुओं की ढाणी, भियाड़ ने पुलिस थाना शिव पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.11.2022 मेरे बकरियों के बाड़े में से अज्ञात चोर एक गाड़ी लेकर रात के समय 5 बकरे चोरी कर ले गए व पास ही ढाणी में साबू खां के 2 बकरे चोरी कर ले गए दोनो जगह मौके पर पैरो के निशान व गाड़ी के निशान पड़ें है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिमानो की तलाश-पतारशी शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिसः-
श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस टीम द्वारा पशु चोरी में लिप्त अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी कर बीजराङ हल्का क्षैत्र में पशु चोरी के एक प्रकरण में जेल से जमानत पर बाहर आये मुलजिमानो 1. श्रवणसिंह उर्फ सुमेरसिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपूत निवासी बिंढ़ाणियों की ढ़ाणी, 2. सवाईसिंह पुत्र दौलतसिंह जाति राजपूत निवासी नवातला जैतमाल 3. खीमसिंह पुत्र शंकरसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी रोहिली कपूरड़ी हाल न्यू कवास व 4. धर्मेन्द्रसिंह उर्फ रिंकू पुत्र हरीसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी सुवालिया पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर हाल इन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर को दस्तयाब किया जाकर गहन पूछताछ की गई तो मुल्जिमानों ने बकरे चुराने की वारदाते करना स्वीकार किया जिस पर मुलजिमान को दिनांक 29.03.2023 को पुलिस अभिरक्षा में लिये जाकर गहन पूछताछ कर चोरी किये गये 02 बकरों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से प्रकरण में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीमः-
1. श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव
2. श्री रामकिशन हैड कानि.
3. श्री पृथ्वीसिंह हैड कानि.
4. श्री देराजराम कानि.
5. श्री नीम्बसिंह कानि.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें