भाजपा 5 अप्रेल को जिला कलेक्टर का करेगी महा घेराव - JALORE NEWS
![]() |
BJP-will-do-a-grand-ghera-of-the-District-Collector-on-5th-April |
भाजपा 5 अप्रेल को जिला कलेक्टर का करेगी महा घेराव - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 29 मार्च 2023 ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर, शासन-प्रशासन की लापरवाही को आमजन के सामने लाने एवं समाधान कराने के लिए जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर का महा घेराव कर प्रदर्शन करेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सांचोर विधानसभा क्षेत्र के बोरली गांव स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में आयोजित हुई । जिसमें जिले भर से भाजपा पदाधिकारी ने बैठक में भाग लिया। बैठक में 31 मार्च को विधानसभा स्तरीय बैठक एवं 5 अप्रेल को जिला कलेक्टर कार्यालय का महा घेराव किया जाएगा।
बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता का मूल कर्तव्य एवं ध्येय आमजन की सेवा करना है । इसी लक्ष्य को लेकर हर कार्यकर्ता आजन्म कार्यरत रहता हैं। लेकिन राजस्थान में पिछले साढे चार वर्षो में राजस्थान की जनता के साथ विभिन्न प्रकार के धोखे हुए हैं । जिसमें पेपरलीक, कर्जमाफी, क्षतिग्रस्त सड़के, अपराधियों का संरक्षण इत्यादि। राजस्थान की जनता की आवाज उठाने के अधिकार एवं कर्त्तव्य को निभाने के लिए 5 अप्रेल को जिला कलेक्टर कार्यालय का महाघेराव कर सरकार की वास्तविकता आम जन के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के जिला संयोजक धुखाराम राजपुरोहित ने बताया कि संगठन द्वारा निर्देशित आंदोलन के अंतर्गत आमजन की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि राजनैतिक संरक्षण में भ्रष्ट व्यवस्थाओं के सुधार के लिए एकमात्र रास्ता है। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय समितियों के निर्माण कर बैठकों के माध्यम से व्यवस्थाओं का वितरण करके, सरकार एवं प्रशासन के विरू़द्ध प्रदर्शन किया जाएगा।
यहां उपस्थित थे
इस दौरान बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, जिला संयोजक धुखाराम राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भेरुदान चारण, मंजीराम चौधरी, जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़, जिला मंत्री डा. शीला विश्नोई, डिम्पलसिंह चौहान, किसान नेता भगवानाराम माली, झाब मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुड़ीया, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाणा, भाजपा युवा नेता नरींगाराम पटेल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी, पहाड़सिंह राव बोरली, झाब मंडल महामंत्री रिड़मलराम डांगी, नरींगाराम चौधरी, सोमदान चारण, रमेश बारुपाल, नसीरखां, जबराराम राणा, दानसिंह पुरोहित खिरोड़ी, रमेश सैन, रमेशकुमार मेघवाल, भगवानाराम विश्नोई, भूराराम दर्जी, मांगीलाल दर्जी, छगन रामावत, भंवरसिंह भाटी, देसु गोस्वामी, उदाराम बिश्नोई, नगाराम पुरोहित, डूंगराराम पुरोहित, दुर्गाराम बेनीवाल, हरिसिंह राव, अब्बास खान, गोपालसिंह तवाव, भभूतमल सैंन, दीपाराम चौधरी, पारसनाथ गोस्वामी, हरिसिंह चौहान, नरपतसिंह, जालमसिंह, लालसिंह, बगसिह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें