जिला एवं ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी उत्सव का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Beneficiaries-shared-their-experiences-related-to-the-schemes-and-expressed-their-concern-to-the-Chief-Minister-Gratitude |
लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव साझा कर मुख्यमंत्री का जताया आभार - Beneficiaries shared their experiences related to the schemes and expressed their concern to the Chief Minister.Gratitude
जालौर ( 30 मार्च 2023 ) राजस्थान दिवस के अवसर पर जिलेभर में जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी उत्सव का समारोहपूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।
जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब में आयोजित जिला स्तरीय लाभार्थी समारोह में अतिथि के रूप में राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर निशान्त जैन ने की।
जिला स्तरीय समारोह से पूर्व राज्य स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में राज्यभर के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को संबोधित किया।
जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजस्थानी भाषा में राजस्थान दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाया जावें। राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाभार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं, युवाओं, वृद्धजनों, विद्यार्थियों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही हैं।
समारोह के दौरान जिले में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के तहत लाभार्थी पिंकी देवी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अफसाना मेहर, प्रतिज्ञा, सुशीला गहलोत व भावना ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना, आयशा बानू ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, माफी कुमारी ने उच्च शिक्षा विभाग की कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना, गुडिया कंवर ने पालनहार योजना, कानाराज भारद्वाज ने विशेष योग्यजन पेंशन योजना, विपुल खत्री ने इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से हुए लाभ के अनुभवों को साझा करते हुए राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को अतिथियों द्वारा ट्राई साईकिल व दिव्यांग उपकरण वितरित किये गये।
जिलेभर में ब्लॉक मुख्यालयों आहोर, सायला, भीनमाल, बागोड़ा, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, सांचौर, चितलवाना व सरनाऊ पर भी लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया साथ ही ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से जिलेभर में राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण पंचायतों में देखा गया।
--------------------------------------------------------------------------
चिरंजीवी योजना में श्रेष्ठ कार्य करने पर 66 ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित - 66 Gram Panchayats honored for doing excellent work in Chiranjeevi Yojana
लाभार्थी उत्सव में जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 85 फीसदी एवं उससे अधिक परिवारों को पंजीकृत करने वाली कुल 66 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में सांगडवा, पावली, मेडा, मैत्रीवाड़ा, वेडिया, नारणावास, डाबली, केसूरी, डावल, सेसावा, नरसाणा, सरवाणा, रंगाला, राह, खासरवी, गुडा हेमा, चौरा, आलवाड़ा, तीखी, कोमता, सांगाणा, ईटादा, झाब, परावा, राजीव नगर, सांफाड़ा, तड़वा, थांवला, भरूड़ी, निम्बाऊ, सिकवाड़ा, दांतवाड़ा, दईपुर, कुडा, डांगरा, चरली, खिरोडी, दूठवा, देच्छू, तातोल, सोमता, मालवाड़ा, बावरला, पहाड़पुरा, पुर, खेतलावास, आंवलोज, पोषाणा, बालवाड़ा, बिजलिया, राउता, देबावास, बिबलसर, डूडसी, दीगांव, करवाड़ा, करडा, बामनवाड़ा, जालेरा खुर्द, अजोदर, रानीवाड़ा खुर्द, गांग, भाटीप, तेजा की बेरी, आणाणा व जीवाणा ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन कर विभाग द्वारा प्रकाशित फ्लैगशिप योजनाओं के साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 1 हजार से अधिक लाभार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा, जिला रोजगार अधिकारी आनंद सुथार, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, नगर परिषद के एनयूएलएम के प्रबंधक नरेन्द्र परिहार, शोभा सुन्देशा, सरोज चौधरी, भोमाराम मेघवाल, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष कालूराम मेघवाल, पार्षद लक्ष्मणसिंह साँखला, सुरेश मेघवाल, बसंत सुथार व भरत सुथार, सरपंच संघ के अध्यक्ष भंवरसिंह बालावत, लक्ष्मीकांत दवे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक, लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें